बाढ़ प्रभावित किसानों को मिली पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त

केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की। लगभग 27 लाख किसानों को 540 करोड़ रुपये की राशि सीधे खातों में मिली। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह मदद किसानों को तुरंत राहत देगी और रबी सीजन की तैयारी में सहायक होगी।

केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी है। यह किस्त विशेष रूप से बाढ़ और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित राज्यों पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों को दी गई है। शुक्रवार को 540 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई, जिससे लगभग 27 लाख किसान लाभांवित हुए।

हिमाचल, पंजाब और उत्तराखंड को राहत
कृषि मंत्रालय के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के 8 लाख किसानों को 160 करोड़ रुपये, पंजाब के 11 लाख किसानों को 221 करोड़ रुपये, और उत्तराखंड के 7 लाख किसानों को 157 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई।

ये भी पढ़ें – मनरेगा के जरिए ग्रामीण जल सुरक्षा को बढ़ावा

‘सीधी मदद, सीधा विश्वास’
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि भवन, नई दिल्ली से किस्त का वितरण किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में बाढ़ और बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हुईं और खेतों में मिट्टी-रेत भर गई। ऐसे मुश्किल समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को राहत देने का भरोसा दिया था। इसी वादे के तहत अग्रिम किस्त जारी की गई है। मंत्री ने इसे ‘सीधी मदद और सीधा विश्वास’ बताते हुए कहा कि किसानों को इससे तुरंत राहत मिलेगी और वे रबी सीजन के लिए खाद-बीज का इंतजाम कर सकेंगे।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *