राजस्थान के किसानों के लिए यह खबर बड़े काम की है । राज्य के किसानों के लिए प्रदेश सरकार की एक योजना बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। इस योजना से किसानों को अपनी फसल छुट्टा पशुओं से बचाने में मदद मिलेगी। राजस्थान सरकार प्रदेश के किसानों के लिए ‘तारबंदी योजना’ चला रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार किसानों को अपने खेत की तारबंदी के लिए 50% आर्थिक सहायता दे रही है। इस योजना का उपयोग करके किसान अपने खेतों को चारों तरफ से तार से घेर कर छुट्टा पशुओं से फसलों को होने वाले नुकसान से बचा सकेंगे।
‘तारबंदी योजना 2024 ’ का उद्देश्य
* सीमांत किसानों की फसल में होने वाले नुकसान को कम करना।
* किसानों की फसल की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
* राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना।
* किसानों की वार्षिक आय कम न होने दें।
* राज्य में कृषि उत्पादन को बढ़ाना और उसमें लघु किसानों के योगदान को महत्व देना।
क्या है इस योजना की पात्रता एवं शर्तें
* इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के सभी किसानों को मिलेगा।
* तारबंदी सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान के पास कम से कम 1.5 हेक्टेयर कृषि भूमि एक ही स्थान पर होनी चाहिए।
* अनुसूचित जनजाति के किसानों के पास न्यूनतम 0.5 हेक्टेयर भूमि एक ही स्थान पर होनी चाहिए।
* यदि सामूहिक रूप से आवेदन किया जाता है, तो 10 किसानों के लिए कम से कम 5 हेक्टेयर कृषि भूमि होनी चाहिए।
* इस योजना में अधिकतम 6 एकड़ जमीन के लिए 400 मीटर तारबंदी पर 50% सब्सिडी दी जाएगी।
* इस योजना का लाभ केवल वे किसान ले सकेंगे जिनके जन आधार कार्ड लघु एवं सीमांत किसान श्रेणी में रजिस्टर्ड हैं।
इस योजना से जुड़ी कोई भी अपडेट आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.rajkisan.rajasthan.gov.in से ले सकते हैं।