मूंगफली की बुवाई से पहले किसान इन बातों का दें ध्यान, राजस्‍थान कृषि विभाग की मानें सलाह

तिलहनी फसल

मूंगफली खरीफ सीजन में बोई जाने वाली एक तिलहनी फसल है. इसकी बुवाई आमतौर पर जून के पहले या दूसरे हफ्ते में बोया जाता है. मूंगफली की बेहतर पैदावार के लिए सिर्फ बीज डालना ही काफी नहीं है. बुवाई से पहले बीज और मिट्टी का सही उपचार, सही उर्वरकों का प्रयोग, कीटों से बचाव जैसे उपाय अपनाकर किसान अपनी फसल की क्‍वालिटी और क्वांटिटी दोनों बेहतर बना सकते हैं.

राजस्थान कृषि विभाग की तरफ से किसानों को मूंगफली की फसल को दीमक, सफेद लट, कॉलर रॉट, टिक्का रोग (पत्तियों पर धब्बे) और ऐसे कई कीटों और रोगों से बचने के लिए कहा गया है. कृषि विभाग की तरफ से कहा गया है कि अगर समय पर इन कीटों को नियंत्रित न किया जाए तो फसल की पैदावार प्रभावित हो सकती है.

किसान ऐसे करें बीज उपचार
विभाग की मानें तो बीज उपचार यानी सीड ट्रीटमेंट और सॉयल ट्रीटमेंट से फसल की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकती है. बुवाई से पहले 2.5 किलोग्राम ट्राइकोडर्मा को 100 किलो गोबर खाद में मिलाकर एक हेक्टेयर में प्रयोग करें. इसके अलावा बीजों को कार्बाक्सिन + थाइरम (3 ग्राम) या मैन्कोजेब (2 ग्राम) प्रति किलो बीज के हिसाब से ट्रीट करें. अगर कम केमिकल का प्रयोग करना चाहते हैं तो 1.5 ग्राम थाइरम और 10 ग्राम ट्राइकोडर्मा प्रति किलो बीज पर प्रयोग करें. 

ये भी पढ़ें – यूपी के Ex Army man ने शुरू की गन्ने की जैविक खेती, Processing और Marketing से होती है अच्छी कमाई

पैदावार बढ़ाने के लिए ये करें
कृषि विभाग के मुताबिक फसल को सफेद लट से बचाना है तो बीज का बुवाई से पहले इमिडाक्लोप्रिड 600 एफएस (6.5 मि.ली./किग्रा बीज) या क्लोथायोनिडिन 50 डब्ल्यूडीजी (2 ग्राम/किग्रा बीज) से ट्रीटमेंट करें. ट्रीटमेंट के बाद बीजों को छांव में दो घंटे तक सुखाएं.  250 किग्रा नीम खली प्रति हेक्टेयर बुवाई से पहले खेत में जरूर मिलाएं. जिससे दीमक और बाकी कीट नियंत्रण में रहेंगे. बीजों को अगर राइजोबियम बैक्‍टीरिया कल्चर से ट्रीट किया जाए तो न सिर्फ मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है बल्कि फसल की पैदावार भी बेहतर होती है.  2.5 लीटर पानी में 300 ग्राम गुड़ को गर्म कर घोल बनाएं। ठंडा होने पर इसमें 600 ग्राम राइजोबियम कल्चर मिलाएं और इससे बीजों को भिगोकर उन्‍हें ट्रीट करें. 

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *