शंभु बॉर्डर। पंजाब के शंभु और खनौरी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसान नेताओं ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव की खारिज कर दिया है। किसान 21 फरवरी को सुबह 11 बजे दिल्ली के लिए कूच करेंगे।
किसान आंदोलन का आज आठवां दिन है। किसानों का पंजाब और हरियाणा के शंभु और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी है। सोमवार को किसान नेताओं ने सरकार के पांच फसलों (कपास, मक्का, अरहर, मसूर, उड़द) पर पांच साल तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर एजेंसियों के खरीद वाले केंद्र सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा “दोनों मंचों की चर्चा के बाद ये तय हुआ है कि विश्लेषण करें तो सरकार के प्रस्ताव में कुछ भी नज़र नहीं आ रहा है ये किसानों के पक्ष में नहीं है। हम इसे खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि चौथे दौर की बातचीत में केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि अगर सरकार दालों की खरीद पर गारंटी देती है तो इससे सरकारी खजाने पर 1.50 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।”
किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा “हम 21 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे दिल्ली के लिए शांतिपूर्वक कूच करेंगे। सरकार को अब निर्णय लेना चाहिए। उन्हें लगता है कि आगे चर्चा की कोई जरूरत नहीं है।”