पश्चिम बंगाल के हुगली में आलू की बंपर पैदावार, किसानों की सरकार से सप्लाई पर बैन हटाने की मांग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के किसानों के लिए इस बार आलू की बंपर पैदावार चिंता का कारण बन गई है। हुगली जिले के किसानों का कहना है कि अगर सरकार ने आलू के निर्यात पर लगी पाबंदी नहीं हटाई और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लागू नहीं किया, तो उन्हें भारी नुकसान हो सकता है। इस वक्त आलू की कीमतें 7 रुपये प्रति किलो के आसपास चल रही हैं, जो पिछले साल की तुलना में काफी कम हैं। दुकानों पर आलू 12 से 16 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

इस साल आलू की पैदावार बहुत अधिक होने की उम्मीद है, लेकिन आलू की कीमतें बेहद कम हैं, जिससे किसानों का लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है।पश्चिम बंगाल के कृषि विभाग के मुताबिक, इस बार हुगली, बर्धमान, दक्षिण 24 परगना और उत्तर बंगाल में आलू की खेती बड़े पैमाने पर की गई है, जिससे पैदावार अधिक होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन आलू व्यापारियों को डर है कि अगर सरकार ने आलू की सप्लाई को लेकर कोई नई नीति नहीं बनाई तो किसान परेशानी में पड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें – मूंगफली के बम्पर उत्पादन से कीमतों में आई गिरावट

किसानों का कहना है कि इस साल पैदावार ज़्यादा होगी, लेकिन अगर सरकार निर्यात के बारे में नहीं सोचती है, तो हम लागत भी नहीं निकाल पाएंगे। आलू 3 रुपये किलो बिक रहा है, जो कीटनाशकों और उर्वरकों की लागत वसूलने के लिए अपर्याप्त है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो हम सभी का नुकसान होगा।

ये भी पढ़ें – गर्मी बढ़ने पर गेहूं की फसल को कैसे दे ठंडक, समझिए एक्सपर्ट से

बंगाल सरकार से किसानों की  मांग है कि आलू के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर विचार किया जाए और सप्लाई पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए, ताकि वे उचित कीमत पर अपनी उपज बेच सकें। इसे बहुत कम दामों पर बेचने को मजबूर हैं। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है कि अगर सरकार ने इस स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया, तो आलू के व्यापार में अफरा-तफरी मच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *