किसानों को 61 फसलों के ल‍िए 109 नई क‍िस्‍मों की सौगात, व‍िपरीत मौसम में भी होगा अच्‍छा उत्‍पादन

109 नई क‍िस्‍म, पीएम मोदी

नई द‍िल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) में 109 उच्च उपज वाली, जलवायु-अनुकूल और जैव-सशक्त फसल की किस्में जारी कीं। ये ऐसी क‍िस्‍में हैं जो जलवायु परिवर्तन के चुनौतियों के बीच कृषि उत्पादकता को बनाये रखेने में मदद करेंगे।

IARI में किसानों और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कृषि में मूल्य संवर्धन के महत्व पर प्रकाश डाला। चर्चा की कि कैसे ये नवाचार किसानों की लागत कम करेंगे और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे। उन्होंने बाजरे के बढ़ते महत्व और अधिक पौष्टिक खाद्य विकल्पों की ओर बदलाव के साथ-साथ प्राकृतिक खेती के लाभों और जैविक खेती की ओर बढ़ते विश्वास के बारे में भी बात की।

पीएम मोदी ने केवीके से आग्रह किया कि वे व्यापक रूप से इन नई फसल किस्मों के लाभों के बारे में क‍िसानों को बताएं और इन्‍हें अपनाने के ल‍िए प्रेर‍ित करें। इस मौके पर वैज्ञानिकों ने साझा किया कि वे कम उपयोग की जाने वाली फसलों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रधानमंत्री के पहले के सुझावों के अनुरूप काम कर रहे हैं। जारी की गई 109 फसल किस्मों में 34 खेतिहर और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं। इसमें अनाज, बाजरा, चारा फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, फल, सब्जियां, बागान फसलें, कंद फसलें, मसाले, फूल और औषधीय पौधे शामिल हैं।

यह ही पेश में हुए बजट के दौरान इन क‍िस्‍मों के बारे में बात हुई थी। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की व्यापक रणनीति के तहत सरकार का लक्ष्य अगले दो वर्षों में देश भर में 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती में शामिल करना है। दालों और तिलहनों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए सरकार ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य के साथ तालमेल बिठाते हुए उनके उत्पादन, भंडारण और विपणन को मजबूत करने की योजना बना रही है। सरसों, मूंगफली, तिल, सोयाबीन और सूरजमुखी जैसे तिलहनों का उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

काम का वीड‍िया देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *