उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में खेत तालाब योजना चला रही है, जिसके तहत किसानों को तय लागत का 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। आवेदन शुरू है। रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, कहाँ करना है ? सब समझिए विस्तार से।
लखनऊ। केंद्र और राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर किसानों के हित में लगातार काम कर रही हैं। चाहें वो फसलों की एमएसपी देनी की बात हो या कृषि में तकनीक को बढ़ावा, फसल बीमा हो या पीएम किसान योजना। ऐसी ही कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके माध्यम से किसानों को खेती में आर्थिक मदद मिल रही है। इसी क्रम में यूपी की योगी सरकार राज्य में ‘खेत तालाब योजना’ चला रही है, जिसके तहत किसानों को अपने खेत में तालाब बनाने के लिए सब्सिडी दी जाती है।
आपको बता दें कि राज्य में कृषि विभाग द्वारा 2017-18 से अब तक प्रदेश में 37,403 खेत तालाब बनाए जा चुके हैं। इस योजना के तहत किसान अपने खेत में तालाब बनाते हैं, जिसमें वो बारिश का पानी इकट्ठा करते हैं, जिसका प्रयोग खेती में सिंचाई के लिए किया जाता है। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक ‘पर ड्राप मोर क्रॉप’ के उपघटक ‘अदर इंटरवेंशन’ के तहत वर्षा के जल संचयन के लिए खेत तालाब योजना के तहत वर्तमान वर्ष 2025-26 में खेत तालाब के निर्माण के लिए किसानों की ऑनलाइन चयन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
3 जून से शुरू है ऑनलाइन बुकिंग
योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग तीन जून से शुरू हो चुकी है। अनुदान पर खेत तालाब की बुकिंग के लिए विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड किसानों को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर लाभ मिलेगा। पोर्टल से कंफर्म टोकन की सूचना किसान के रजिस्टर्ड मोबाइल पर एसएमएस के जरिये भेजी जाएगी, जिसमें अभिलेख अपलोड करने की अंतिम तिथि लिखी होगी। मोबाइल पर एसएमएस न मिल पाने की स्थिति में भी पोर्टल पर दिख रही अंतिम तिथि ही मान्य होगी।
ये भी पढ़ें – खेत से मेढ़ तक फसलें, बारहों महीने खेती से हर रोज कमाई…कैसे करता है ये किसान?
50 प्रतिशत मिलेगा अनुदान
योजना के तहत तालाब (22×20×3 मीटर) की निर्धारित लागत 1,05,000 रुपए तय की गई है। इसमें किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा, बाक़ी 52,500 रुपए है ख़ुद लगाने होंगे। खेत तालाब के लिए टोकन मनी की धनराशि 1,000 रुपए तय की गई है।बुकिंग करते समय किसान को यह राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी। अपने खेत (जिसमें तालाब खुदवाना है), उसकी खसरा/खतौनी तथा निर्धारित घोषणा पत्र पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक होगा, नहीं तो बुकिंग स्वतः निरस्त हो जाएगी और वेटिंग लिस्ट से अगले किसान का टोकन कंफर्म किया जाएगा।
अनुदान पर पम्प सेट किसे मिलेंगे
खेत तालाब के लाभार्थियों को पंप सेट पर अनुदान के लिए पोर्टल अलग से खोला जाएगा। पंपसेट पर मूल्य का 50 प्रतिशत अधिकतम 15,000 रुपए प्रति इकाई अनुदान की सुविधा मिलेगी। पंपसेट अनुदान के लिए वही लाभार्थी किसान पात्र होंगे, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के समय तक उद्यान विभाग के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित कर ली है एवं खेत तालाब योजना के अंतर्गत तालाब निर्माण भी पूरा कर लिया है।
सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली है जरूरी
कृषि मंत्री ने बताया कि खेत तालाब के लाभार्थियों के लिए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (ड्रिप/स्प्रिंक्लर सिंचाई) की स्थापना अनिवार्य होगी। योजना के तहत वह किसान पात्रता श्रेणी में आएंगे, जिन्होंने आवेदन तिथि तक विगत 7 वर्ष में उद्यान/कृषि विभाग के माध्यम से अपने खेत पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना की हो तथा वर्तमान में वह चालू स्थिति में हो। इसके अतिरिक्त दूसरे किसानों को खेत तालाब पर अनुदान तभी दिया जाएगा, जब वह सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित करने के लिए उद्यान विभाग का त्रिपक्षीय अनुबंध सत्यापन के समय उपलब्ध कराएंगे। अनुदान का भुगतान डीबीटी के माध्यम से 2 किस्तों में किया जाएगा। योजना की अधिक जानकारी के लिए अपने जनपद के कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी प्राप्त की जा सकती है।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।