बिहार सरकार ने प्रति हेक्टेयर कुल लागत ₹20 लाख तय की है. योजना के तहत राज्य के किसानों को 50% यानी अधिकतम ₹10 लाख प्रति हेक्टेयर की सब्सिडी दी जाएगी.
बिहार सरकार ने प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने और किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से ‘छोटी नर्सरी योजना’ की शुरुआत की है. इस योजना के तहत, सरकार निजी क्षेत्र में छोटी नर्सरी बनाने के लिए अनुदान दे रही है. इस योजना का उद्देश्य फलों और पौधों की नर्सरी की स्थापना को प्रोत्साहित करना, बागवानी के क्षेत्र में निवेश और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना, राज्य में पौध उत्पादन को बढ़ावा देना और बागवानी को प्रोत्साहित करना है.
कितना मिलेगा अनुदान
इस योजना के तहत, बिहार सरकार द्वारा प्रति हेक्टेयर 20 लाख रुपये की लागत को निर्धारित की गई है. इस लागत का 50% यानी 10 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर तक की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाती है. यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजी जाती है. यह अनुदान दो किस्तों में दिया जाता है.
जमीन की न्यूनतम जरूरत | 0.4 हेक्टेयर |
अधिकतम भूमि | 1 हेक्टेयर |
कुल अनुमत लागत | ₹20 लाख/हेक्टेयर |
सब्सिडी दर | 50% = ₹10 लाख/हेक्टेयर |
पहली किस्त | 60% = ₹6 लाख |
दूसरी किस्त | 40% = ₹4 लाख |
आवेदन माध्यम | DBT पोर्टल- horticulture.bihar.gov.in |
ये भी पढ़ें – खरीफ सीजन के फसल बीमा में ज्यादा से ज्यादा किसानों को कवर करने के लिए 16 से 30 अगस्त तक चलेगा अभियान
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदक को डीबीटी पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है. आवेदक के पास न्यूनतम 0.4 हेक्टेयर और अधिकतम 1 हेक्टेयर भूमि होनी चाहिए. भूमि ग्रामीण सड़क के पास होनी चाहिए और वहां जल जमाव नहीं होना चाहिए. सिंचाई और बिजली की उचित व्यवस्था होनी चाहिए.
जरूरी दस्तावेज
भूमि से संबंधित एकरारनामा
भूमि के स्वामित्व का प्रमाण पत्र या वंशावली.
डीबीटी पोर्टल पंजीकरण का प्रमाण
जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए)
भूमि से संबंधित एकरारनामा
कैसे करें आवेदन?
योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. इच्छुक व्यक्ति बिहार उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- वेबसाइट पर ‘छोटी नर्सरी की स्थापना’ लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन पत्र जमा करें.
आवेदन के बाद, जिला स्तर पर इसकी समीक्षा की जाएगी और पात्र पाए जाने पर लाभार्थी को सहायता राशि जारी की जाएगी.
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।