किसान कम कीमत पर ख़रीद सकेंगे जायद फसल के बीज, उत्तर प्रदेश सरकार दे रही भारी सब्सिडी

मक्के की खेती

कृषि उत्तर प्रदेश की मुख्य आधार रही है। इसीलिए राज्य सरकार समय समय पर किसानों के लिए तरह तरह की योजनाएँ लाती रहती है, जिससे किसानों को मदद मिल सके और प्रदेश का उत्पादन भी बढ़े। इसी क्रम में प्रदेश सरकार किसानों को जायद फसलों की बुवाई के लिए सब्सिडी पर प्रमाणित बीज दे रही है। रजिस्टर्ड किसान बीज भंडार केंद्रों से मूंग, उड़द, मूंगफली और हाइब्रिड मक्‍का की विभ‍िन्‍न किस्‍मों के प्रमाणि‍त बीज कम कीमत पर खरीद सकेंगे।

भारत में पूरे साल किसी न किसी फ़सल की खेती होती रहती है। फिलहाल रबी फसल की कटाई और ज़ायद फसल की बुवाई का समय चल रहा है। ऐसे में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार ने जायद की फसलों की बुवाई के लिए सब्सिडी पर प्रमाणित बीजों की बिक्री शुरू कर दी है। कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश के विकास खंड स्थित राजकीय बीज भंडारों पर बिक्री दर और अनुदान की जानकारी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में 15 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, किसानों को मिलेगा MSP से 175 रुपये प्रति क्विंटल अधिक दाम

किस पर कितनी सब्सिडी
कृषि विभाग के मुताबिक़ किसान दलहन फसल उड़द (सभी किस्‍मों) के बीज के लिए प्रति क्विंटल 7520 रुपये में खरीद सकेंगे। इसकी वास्‍तविक कीमत 14520 रुपये है, जिसपर केंद्र और यूपी सरकार मिलकर कुल 7000 रुपये की सब्सिडी दे रही है।

ऐसे ही मूंग (सभी किस्‍मों) के बीज के लिए किसानों को 6501 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से कीमत देनी होगी। मूंग के बीज की वास्‍तविक कीमत 13001 रुपये प्रत‍ि क्विंटल है,‍ जि‍स पर केंद्र और राज्‍य की ओर से 6500 रुपये की सब्‍सि‍डी दी जा रही है।

वहीं मूंगफली की सभी किस्‍मों के बीज की कीमत 4740 रुपये प्रति क्विंटल रखी गई है। इसकी वास्‍तविक कीमत 9479 रुपये प्रति क्विंटल है, जिसपर 4730 रुपये सब्सिडी दी गई है।

इसके अलावा जायद सीजन में बोई जाने वाली हाइब्रिड मक्‍का के बीज भी किसानों को सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं. लेकिन विभ‍िन्‍न हाइब्रिड किस्‍मों के लिए कीमतें और सब्सिडी अलग-अलग तय की गई हैं।

रजिस्‍टर्ड किसान ही खरीद सकेंगे बीज
इन बीजों को यूपी कृषि‍ विभाग के पोर्टल पर रजिस्‍टर्ड किसान ही खरीद सकेंगे। कृषि‍ विभाग ने ये सभी रेट फुटकर बिक्री के लिए तय की है।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *