त्र‍िपुरा सरकार का बड़ा फैसला, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क‍िसानों को म‍िलेगा मुआवजा

त्र‍िपुरा, क‍िसान, प्राकृतिक आपदा

त्र‍िपुरा राज्‍य के क‍िसानों (Farmers) को राहत देने के ल‍िए राज्‍य सरकार ने बड़ा फैसला ल‍िया है। राज्‍य (Tripura) में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित (Farmers affected by natural disasters) 80,000 से अधिक किसानों को 23.61 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। राज्य के कृषि मंत्री रतन लाल नाथ ने कहा कि इससे क‍िसानों को काफी फायदा होगा और उन्‍हें फौरी तौर पर राहत मिलेगी।

बुधवार शाम को सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कृष‍ि मंत्री ने कहा कि पिछले साल 16 से 18 नवंबर तक चक्रवात ‘मिडिली’ के कारण कम से कम 23,171 हेक्टेयर भूमि पर किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थीं जिसमें 58,000 से अधिक किसान प्रभावित हुए थे। कृषि विभाग ने प्रभावित किसानों के लिए 14.59 करोड़ रुपए मुआवजे के रूप में मंजूर किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 8,500 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

त्र‍िपुरा सरकार के कई जरूरी ऐलान

इसके अलावा, बागवानी विभाग के तहत कम से कम 20,078 किसानों को मुआवजे के लिए 7.38 करोड़ रुपए मंजूर किए गए और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 874 किसानों को 44 लाख 60 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि विभाग के माध्यम से आत्मनिर्भरता हासिल करने का लक्ष्य रखा है और उसी के अनुसार सरकार किसानों की आजीविका को बढ़ाने और किसानों की आय को दोगुना करने के लिए काम कर रही है।

यह भी पढ़ें- नारियल के छिलके से लाखों का बिजनेस, सुनिए दापोली के श्रवण डाँडेकर की कहानी

पिछले वर्ष 6 से 8 दिसंबर तक राज्य में हुई बेमौसम बारिश के कारण राज्य के किसानों को नुकसान हुआ था, जहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 2,139 किसानों को 69 लाख 30 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष 28 मई को राज्य में हुई भारी बारिश से प्रभावित किसानों की मदद के लिए एसडीआरएफ योजना के तहत विभाग से मुआवजा मांगा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *