Inheritance tax के खिलाफ लंदन में हज़ारों किसानों ने संसद के पास प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि ये टैक्स किसानों को बर्बाद कर देगा। विरोध जताने के लिए बड़ी तादाद में किसान ट्रैक्टर लेकर सांसद के पास पहुंच गए। विवाद तब शुरू हुआ, जब वहां की कीर स्टार्मर सरकार ने पिछले महीने अपने बजट में 1990 के दशक से चली आ रही कर छूट को खत्म करने का फैसला लिया, जिसके तहत कृषि संपत्ति को उत्तराधिकार कर से छूट दी गई थी। इसके विरोध में किसान बैनर और खिलौना ट्रैक्टर लेकर सड़क पर उतर आए।
सरकार ने क्या बदलाव किया?
दरअसल इंग्लैंड में किसानों की संपत्ति जब अगली पीढ़ी को ट्रांसफर होती है तो उस पर सरकार कोई टैक्स नहीं वसूलती, लेकिन नियम के बदलाव के बाद अप्रैल 2026 से, 10 लाख पाउंड (लगभग 13 करोड़) से ज्यादा कीमत वाली खेती लायक जमीन पर मालिक की मौत के बाद इसे अगली पीढ़ी को देने पर 20% टैक्स लगेगा।