हरियाणा सरकार राज्य में मूंग की खेती का दायरा बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए वह किसानों को आर्थिक मदद देकर प्रोत्साहित कर रही है। राज्य सरकार ग्रीष्मकालीन मूंग के बीज पर किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है। इस योजना के तहत सरकार हरियाणा बीज विकास निगम के राज्य भर में स्थित 75 बिक्री केंद्रों पर एमएच-421 किस्म का बीज अनुदान पर उपलब्ध कराएगी।
हरियाणा सरकार किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग के बीज पर 75 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है। इस सब्सिडी के बाद किसानों को एमएच-421 बीज केवल 42.50 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिलेगा। बता दें कि सब्सिडी के बिना इस किस्म के बीज की कीमत 170 रुपये प्रति किलो है। सब्सिडी पर मूंग का बीज खरीदने के लिए हरियाणा के किसानों को 20 अप्रैल से पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए किसान को हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के पोर्टल agriharyana.gov.in पर करना होगा। रजिस्टर्ड किसानों को ही सब्सिडी पर बीज मिलेगा।
ये भी पढ़ें – राजस्थान में संरक्षित खेती को बढ़ावा, ग्रीन हाउस में खेती के लिए किसान ले सकेंगे 70 प्रतिशत तक सब्सिडी
600 क्विंटल बीज बांटा जाएगा
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि ग्रीष्मकालीन मूंग का रकबा बढ़ाने के उद्देश्य से विभाग ने किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। करनाल जिले में करीब छह हजार एकड़ क्षेत्र में मूंग की बिजाई कराने का लक्ष्य है, जिसके लिए 600 क्विंटल ग्रीष्मकालीन मूंग के बीज का वितरण किया जाएगा। बीज हरियाणा बीज विकास निगम के बिकी केंद्रों के माध्यम से 75 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा। किसान को सिर्फ 25 प्रतिशत भुगतान ही करना होगा।
60 दिन बाद में पककर तैयार हो जाती है एमएच 421 किस्म
अनुदान पर मिलने वाले एमएच 421 किस्म किसानों को आमतौर पर 4 से 4.8 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से उत्पादन दे सकती है। बुवाई के 60 दिन बाद यह फसल पककर तैयार हो जाती है। पीले पत्ते के खिलाफ अवरोधक इस किस्म की मूंग का दाना चमकीला हरा और मध्य आकार का होता है। इस योजना के तहत एक किसान को अधिकतम 30 किलो या तीन एकड़ तक का बीज मिल मिलेगा।