खेती की बात अब सचिवालय में नहीं, सीधे खेत पर होगी: मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में किसान पाठशाला के शुभारंभ पर किसानों से तकनीक आधारित खेती अपनाने और रासायनिक खाद का सीमित उपयोग करने की अपील की। सरकार पूर्वी यूपी के 28 जिलों में खेती को लाभकारी बनाने के लिए 4000 करोड़ रुपये के बजट से योजनाएं चला रही है। सीएम ने बताया कि लखनऊ के चौधरी चरण सिंह पार्क को विश्व स्तरीय कृषि विज्ञान केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धरती ही हमें अन्न देती है, इसलिए इसका संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है। खेती करते समय स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों का ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने किसानों से अपील की कि आधुनिक तकनीक का उपयोग करें, लेकिन रासायनिक खाद का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे मिट्टी की उर्वरता पर बुरा असर पड़ता है।

‘खेती की बात खेत पर होगी’
मुख्यमंत्री शुक्रवार को बाराबंकी के दौलतपुर गांव में पद्मश्री प्रगतिशील किसान रामशरण वर्मा के फार्म पर आयोजित किसान पाठशाला के आठवें संस्करण के शुभारंभ के मौके पर पहुँचे थे। किसानों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि अब खेती की बात सचिवालय में बैठकर नहीं होगी, बल्कि सीधे किसान के खेत पर होगी। सरकार की मंशा है कि किसानों तक सही जानकारी और तकनीक सीधे पहुंचे।

4000 करोड़ रुपये का विशेष बजट
सीएम ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के 28 जिलों को अलग-अलग श्रेणी में बांटकर खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसके लिए 4000 करोड़ रुपये का विशेष बजट रखा गया है। उन्होंने कहा कि कृषि विकास की बड़ी योजना के तहत लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क को अब बड़े स्तर पर विश्व स्तरीय कृषि विज्ञान केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

कम लागत में ज्यादा उत्पादन सरकार का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि किसान कम लागत में ज्यादा और सुरक्षित उत्पादन कर सके। इसी दिशा में किसान पाठशालाओं के जरिए किसानों को नई तकनीक, संतुलित खाद का उपयोग और वैज्ञानिक खेती की जानकारी दी जा रही है।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, किसान सम्मेलन और प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और किसानों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। सरकार का मानना है कि जब किसान जागरूक होगा और तकनीक से जुड़ेगा, तभी खेती मुनाफे का सौदा बनेगी।

ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *