गांव के लोगों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा ज्यादा मुआवजा

crop compensation on crop house damage compensation on crop damage

गांव में रहने वाले करोड़ों आम लोगों और किसानों के लिए अच्छी खबर है। अगर किसी हादसे, आपदा या अनहोनी में आपका नुकसान हुआ है तो ये वीडियो जरुर देखिए। केंद्र सरकार ने बाढ़, सूखा, हादसे आदि के दौरान दिए जाने वाले मुआवजे की राशि में 20 से 50 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी। यानि अब फसल बर्बाद होने, ओले गिरने, आग लगने, बिजली गिरने आदि से होने वाले नुकसान में राहत के तौर पर ज्यादा पैसे मिलेंगे। यूपी समेत कई राज्यों ने राज्य आपदा प्रबंधन की नई राशि की मंजूरी के साथ अपनी तरफ से भी कुछ ऐलान किए हैं। तो चलिए समझते हैं कि आपदा पीड़ितों को कितना मुआवज़ा पहले मिलता था और अब सरकार ने उसे बढ़ाकर कितना कर दिया है। बढ़ी दरें वित्तीय वर्ष 2022-23 से लागू हो गई हैं।

जलवायु परिवर्तन के चलते मौसमी आपदाएं बढ़ गई हैं, जिनमें सबसे ज्यादा नुकसान फसलों को होते हैं, केंद्र सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने फसलों के मुआवजे में 20-25 फीसदी की वृद्धि की है। आपदा में जान गवाने वालों के परिजनों को पहले की ही तरह 4 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। आपदा की वजह से 40-60 फीसदी तक दिव्यांगता होने पर 59,100 की जगह 74,000 रुपये मिलेगें। 60% से ज्यादा होने पर 2.50 लाख तक का मुआवजा मिलेगा। गहरे जख्म होने पर 12,700 की जगह 16,000 रुपये मिलेंगे। तो गंभीर घायल को 4,300 की जगह 5,400 रुपये। आपदा में घर क्षतिग्रस्त होने पर कपड़ों के लिए 2,500 और घरेलू सामान के लिए 2,500 रुपये मिलेंगे। बारिश में खेती की जमीन पर मलबा आ जाने पर उसे हटाने और मछली फार्मों की मरम्मत के लिए पहले प्रति हेक्टेयर 12,200 की जगह 18,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। प्रति किसान न्यूनतम 2,200 की मदद होगी। इसे आप ऐस समझ सकते हैं कि एक किसान को कम से कम 2200 रुपये की मदद तो मिलेगी ही।

ये तो हुई केंद्र की बात अब एक आपको यूपी सरकार ने जो अलग से बाढ़ प्रभावितों के लिए मुआवज़े का ऐलान किया है उसकी भी जानकारी दे दते हैं

बाढ़ में जिनके घर गिर गए उनको सरकार एक लाख रुपये तक की सहायता राशि देगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बाढ़ के चलते पशुओं के नुकसान पर भी मुआवजा दिया जाएगा। दुधारू पशु गाय, भैंस वगैरह के मरने पर 37500, बकरी, भेड़, सूअर के मरने पर 4000, गैर दुधारू पशु ऊंट, घोड़ा के मरने पर 32000, बछड़ा, गधा, टट्टू के मरने पर 20000 रुपये की दर से पशुपालकों को सहायता राशि दी जाएगी।

ये तो आप ने जान लिया है कि किसको कितना मुआवजा मिलने का प्रावधान है। अब ये भी जान लीजिए कि ये आपको मिलेगा कैसे। यूपी सरकार ने राहत कार्यों और मुआवजा राशि आवंटित करने के लिए राजस्व, पंचायती राज, ग्राम विकास, नगर विकास, चिकित्सा और स्वास्थ्य, पशुपालन विभाग को निर्देश दिए हैं। जिन किसानों को आपदा से नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा राशि पाने के लिए ग्राम पंचायत सेक्रेटरी, लेखपाल, प्रधान की मदद से उपजिलाधिकारी कार्यालय या संबंधित विभाग के कार्यालय में आवेदन करना होगा। जरूरी प्रक्रिया के बाद मुआवजा राशि किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी

न्यूज पोटली की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *