यूपी में सीएम योगी ने बाढ़ से राहत और बचाव कार्यों को तेज और प्रभावी बनाने के लिए 11 मंत्रियों की एक विशेष टीम बनाई है। यह टीम 12 बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्यों की निगरानी करेगी और सुनिश्चित करेगी कि कोई भी पीड़ित सहायता से वंचित न रह जाए।
उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सीएम योगी ने राहत और बचाव कार्यों को तेज और प्रभावी बनाने के लिए टीम-11 का गठन किया है। इस टीम के तहत 12 बाढ़ प्रभावित जिलों में 11 प्रभारी मंत्री तैनात किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभारी मंत्रियो को तत्काल अपने-अपने जिलों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राहत शिविरों का निरीक्षण करने के लिए भी कहा है। सीएम योगी ने कहा कि जिलों के डीएम, एसपी, सीएमओ और वरिष्ठ अधिकारी 24 घंटे फील्ड में रहकर निगरानी करें। जलभराव वाले गांवों से पानी की त्वरित निकासी, तटबंधों की चौबीसों घंटे निगरानी। साथ ही राहत शिविरों में भोजन, दवा, शौचालय और साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
24 घंटे में मिले सहायता राशि
सीएम योगी ने कहा कि किसानों को फसल नुकसान और परिवारों को गृहस्थी नुकसान पर 24 घंटे में सहायता राशि मिले। पशुधन की सुरक्षा और चारा-पशुचिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम और एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध रहें। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पीएसी फ्लड यूनिट्स की तैनाती हो।
ये भी पढ़ें – क्यों गिरे आलू के दाम? सही वजह अब पता चली
जनता से लगातार संवाद किया जाए
शहरी क्षेत्रों में नालों की सफाई और पंपिंग स्टेशनों की निर्बाध कार्यप्रणाली सुनिश्चित की जाए। अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई और जनता से लगातार संवाद स्थापित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी राहत कार्यों के दौरान शालीन, संवेदनशील और मानवीय व्यवहार करें ताकि प्रभावित परिवारों को मानसिक संबल मिल सके।
इन मंत्रियों को बनाया प्रभारी
टीम-11 में नंद गोपाल गुप्ता नंदी को प्रयागराज, मिर्जापुर व बांदा, स्वतंत्रदेव सिंह एवं संजय गंगवार को जालौन, स्वतंत्रदेव सिंह एवं प्रतिभा शुक्ला को औरैया, रामकेश निषाद को हमीरपुर, जयवीर सिंह को आगरा, सुरेश खन्ना को वाराणसी, संजय निषाद को कानपुर देहात, दया शंकर मिश्रा दयालु को बलिया, धर्मवीर प्रजापति को इटावा और अजीत पाल को फतेहपुर का प्रभारी बनाया गया है।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।