यूपी के 132 गन्ना किसानों को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने किया सम्मानित

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में गन्ना विकास के अंतर्गत राज्य गन्ना उत्पादन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। साथ ही प्रदेश की 20 सहकारी गन्ना एवं चीनी मिल समितियों के नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया।

10 जून को लोक भवन में राज्य गन्ना उत्पादन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत 132 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उपज, गन्ना क्षेत्रफल, साक्षरता, गन्ना किस्म और बीज, गन्ना आपूर्ति जैसे कई मानको पर प्रतिभागियों का चयन किया गया था।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य होने के साथ ही सबसे अधिक चीनी उत्पादन वाला राज्य भी है।

पुरस्कृत गन्ना किसानों की सूची नीचे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *