लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में गन्ना किसानों से संवाद किया। इस मौके पर प्रदेश के कई जिलों के किसान मौजूद थे।
संवाद के दौरान उन्होंने कहा “जब हमारी सरकार आई थी तो किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य 315 रूपये मिलता था। लेकिन उसमे भी ये पैसा उनको नहीं मिल पाता था। हमलोग जाते थे किसानों के पास उनसे पूछते थे। किसान कहते थे समर्थन मूल्य बाद में बढ़ाना पहले हमारे गन्ने का भुगतान तो करदें।”
90% चीनी मिलें कर रही 10 दिन में भुगतान
योगी ने कहा आज 120 चीनी मिलो में से 105 ऐसी हैं जो 10 दिन में किसानों को गन्ने का भुगतान कर रही हैं। अभी तक हमलोग 90 फीसदी से अधिक गन्ने का भुगतान कर चुके हैं। वर्तमान सत्र और गत सत्र के बारे में भुगतान की स्थिति बताते हुए उन्होंने कहा कि गत सत्र का भुगतान बहुत कम बचा है। बता दें कि कल यानी 18 जनवरी को प्रदेश सरकार ने गन्ने के समर्थन मूल्य में 20 रूपये की वृद्धि की थी।