केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2025-26 के लिए धान से निकलने वाले चावल की खरीदी का लक्ष्य 463.5 लाख टन और मोटे अनाज/मिलेट्स की खरीदी का लक्ष्य 19.19 लाख टन तय किया है। खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्यों और FCI को मिलकर खरीदी की तैयारी करने और फसल विविधीकरण के लिए मिलेट्स पर ध्यान देने की सलाह दी गई।
केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन में धान से निकलने वाले चावल की खरीदी का लक्ष्य 463.5 लाख टन रखा है। इसके लिए सोमवार को खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य सचिवों और भारतीय खाद्य निगम (FCI) के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने की।
मिलेट्स भी खरीदेगा केंद्र
बैठक में तय हुआ कि खरीफ विपणन सीजन 2025-26, जो अक्टूबर से शुरू होगा, में धान की खरीदी का यह लक्ष्य पूरा करने पर काम होगा। साथ ही सरकार ने मोटे अनाज और मिलेट्स (श्री अन्न) की खरीदी का लक्ष्य 19.19 लाख टन रखा है।
ये भी पढ़ें – धान से लेकर कपास तक… फसलों को नुकसान से बचाने के उपाय
फसल विविधीकरण को बढ़ावा
केंद्र ने राज्यों को सलाह दी है कि वे धान के साथ-साथ मिलेट्स की खरीदी पर भी ध्यान दें, ताकि किसानों को फसल विविधीकरण का फायदा मिले और लोगों की थाली में पोषण भी बढ़े। बैठक में राज्यों के खाद्य सचिव, एफसीआई के चेयरमैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।