लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक गांव है जिसका कागजों में नाम कोटवा है, लेकिन आसपास के लोग इसे गोभी वाला गांव कहते हैं। गोभी वाले गांव के किसानों के मुताबिक पिछले कई दशकों से यहां के किसान कई सीजन में गोभी की खेती करते आ रहे हैं।
कोटवा गांव के अवधेश मौर्य के कहते हैं, जबसे मैं जानने वाला हुआ हूं, गोभी की खेती देख रहा हूं। युवा किसान नीतेश मौर्या के मुताबिक गांव में अब ज्यादातर किसान मौर्या कम्युनिटी के हैं, जिनके पास जमीनें कम हैं लेकिन वो खेती से अच्छी पैदावार लेते हैं।
गोभी की किस्मों, खेती में लागत और मुनाफे की पूरी जानकारी वीडियो में देखिए
खेती किसानी की रोचक जानकारियों के लिए देखते रहिए न्यूज पोटली..
👉 Facebook- / @potlinews
👉 Instagram- / newspotli
👉 Twitter- / @potlinews
👉 LinkedIn- / newspotli