
आप भी देखिए गन्ने की मास्टर क्लास, जिससे बदली 20 लाख किसानों की खेती
महाराष्ट्र के सांगली में किसानों के लिए काम करने वाली NGO ‘होय अम्ही शेतकरी’ गन्ना किसानों को उत्पादन बढ़ाने के तरीका बता रही है. देशभर में 20 लाख से ज्यादा लोग इस संस्था से जड़े है. संस्था का मकसद उन किसानों को खेती का नया तरीका समझाना है, जहां पानी की कमी है.