पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में कोरापुट कॉफी की खासियत और ओडिशा के किसानों की सफलता की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कोरापुट कॉफी की तारीफ की और इसे ओडिशा का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि इसका स्वाद अद्भुत है और इसके उत्पादन से किसानों, खासकर महिला किसानों की जिंदगी में सम्मान और समृद्धि आई है। पीएम मोदी ने भारतीय कॉफी की विविधता और वैश्विक लोकप्रियता पर भी जोर दिया, जिसमें कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और पूर्वोत्तर के क्षेत्र शामिल हैं।