तकनीक से तरक्की पार्ट-14: चार एकड़ में सब्जियों की खेती,ड्रिप और स्प्रिंकलर से सिंचाई, बंपर पैदावार
“पिता की फर्टीलाइजर की दुकान घाटे और उधारी के चलते बंद हो गई। जिसका 70 लाख रुपए का कर्ज चुकाने के लिए उन्हें दुकान और जमीन तक बेचनी पड़ी थी।”हरियाणा के कुरुक्षेत्र में लाडवा ब्लॉक के बन गांव में रहने वाले अंकुर बताते हैं। ज्यादातर किसान अपनी खेती का हिसाब-किताब नहीं रखते। लेकिन अंकुर अच्छी…