Mahadev Patel and his younger brother inspecting his vegetable farm

तकनीक से तरक्की- पार्ट 4 : ड्रिप इरिगेशन का कमाल, 50-60 लाख की सब्जियां उगाता है किसान

महादेव और उनके भाई को खरगोन समेत पूरे निमाड में सब्जी वाले किसान के रूप में जाना जाता है। उनके खेतों के टमाटर, मिर्च खीरा, देश के कई इलाकों में सप्लाई होता है। महादेव के कंधे से कंधा मिलाकर खेती करने वाले छोटे भाई कहते हैं, पानी, ड्रिप इरीगेशन और उनके भाई की मेहनत ने ये करिश्मा किया है।

पूरी र‍िपोर्ट

तकनीक से तरक्की- पार्ट 3 : इजराइल की तकनीक से राजस्थान में पथरीली जमीन पर उगाया बाग

तकनीक से तरक्की सीरीज के पार्ट-3 में मिलिए राजस्थान में चित्तौडगढ़ के विक्रम आंजना से, जो इंजीनियरिंग करने के बाद खेती करते हैं। उन्होंने इजराइल की तरह ड्रिप इरिगेशन के सहारे पथरीली जमीन में बाग लगाया है।

पूरी र‍िपोर्ट
PC: Social Media post

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसानों के लिए कांग्रेस के 10 मुख्य वादे

17 अक्टूबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने घोषणा पत्र को वचन पत्र का नाम दिया है। वचन पत्र में महिला, युवा वर्ग, किसान, अनुसूचित जाति एवं जनजाति और पिछडा वर्ग, कर्मचारियों के लिए कई वादे किए हैं। किसानों के लिए किए गए मुख्य वादों की सूची नीचे है।

पूरी र‍िपोर्ट
Jain Drip Irrigation automation plant

तकनीक से तरक्की पार्ट- 1 ड्रिप इरिगेशन ऑटोमेशन सिस्टम: 90 एकड़ खेत में सिंचाई और फर्टिगेशन एक साथ

90 एकड़ में अमरुद, केला और लीची के पौधो के लिए सिंचाई और फर्टिगेशन करने का काम बहुत सारे मजदूरों से नहीं बल्कि एक ऑटोमेशन मशीन से ही हो जाता है। हर पौधे को मिल जाता है जरूरत के हिसाब से पौषण और पानी जिससे फसल की बढ़वार एक समान और एक समय पर होती है।

पूरी र‍िपोर्ट
papaya orchard in hot sunny day

एडवाइजरीः पपीता के खेत में 24 घंटे से ज्यादा पानी का जलजमाव हुआ तो पौधे का बचना मुश्किल

लगातार हो रही वर्षा पपीता उत्पादक किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यदि पपीता के खेत समतल नही है। जल की निकास की सुविधा ठीक नहीं है और खेत में पानी 24 घंटे से ज्यादा लग गया तो पपीता के पौधों को बचा पाना बहुत मुश्किल है।

पूरी र‍िपोर्ट

वर्टिकल सिंगल बड मेथडः गन्ना बुआई की नई विधि

वर्टिकल यानि खड़ी, सिंगल मतलब एक, बड मतलब गुल्ली; इन तीनों शब्दों को मिलाकरके जिस प्रक्रिया का यूज किया गया है उसे कहते हैं वर्टिकल सिंगल बड मेथड।

पूरी र‍िपोर्ट

गेहूं की किस्म करण शिवानी DBW 327 दे सकती है 80 कुटंल प्रति हेक्टेयर तक की उपज

80 कुंटल प्रति हेक्टेयर उपज देने वाली गेहूं की किस्म DBW 327 पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के लिए उपयोगी किस्म।

पूरी र‍िपोर्ट

किसान कीटनाशक के बजाय आईपीएम में करें इन्वेस्ट, लागत में आएगी कमी

फसल में कीट-पंतगों के अटैक से फसल बर्बाद हो रही, उसे रोकने के लिए किसान बाजार से तरह तरह के कीटनाशक का छिड़काव करता रहता हैं। इन सब से किसान की लागत में भी बढ़ोत्तरी आ रही है। किसान कीटनाशक के बजाय IPM पर इन्वेस्ट करे तो अपनी लागत में कमी ला सकता है।

पूरी र‍िपोर्ट

अनार की खेती में इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

किसान भाइयों अनार का पौधा एक बार लगाने पर 25 साल तक फल देता है। यानि इसकी खेती में पहले साल लागत आती है, उसके बाद मुनाफा ही मुनाफा।
अनार का पौधा 2 से 4 साल में फल देने लगता है। इसके फल 120 से 180 दिन में तैयार होते है।

पूरी र‍िपोर्ट