एडवाइजरीः पपीता के खेत में 24 घंटे से ज्यादा पानी का जलजमाव हुआ तो पौधे का बचना मुश्किल
लगातार हो रही वर्षा पपीता उत्पादक किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यदि पपीता के खेत समतल नही है। जल की निकास की सुविधा ठीक नहीं है और खेत में पानी 24 घंटे से ज्यादा लग गया तो पपीता के पौधों को बचा पाना बहुत मुश्किल है।