फसलों के उत्पादन में 8% की गिरावट, पशुओं से मिलने वाले उत्पादों में बढ़ोतरी से राहत
बीते गुरुवार को देश के कृषि मंत्री ने कुछ छोटे लेकिन जरूरी ऐलान किए थे. जैसे पहला ऐलान ये कि उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया की केंद्र सरकार उनकी तुर, उरद और मसूर की पूरी फसलें अपने ई पोर्टल ई समृद्धि के जरिए खरीदेगी. कृषि मंत्री ने कहा कि ये फैसला इसलिए लिया गया है…