
अब तक 597.86 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में हुई बुवाई, धान का रकबा 11.84 लाख हेक्टेयर बढ़ा, जानिए दलहन, गन्ना, कपास, का हाल
सरकार ने चालू खरीफ सीजन 2025 की बुवाई का आंकड़ा जारी किया है। इसके मुताबिक अब तक 597.86 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई हुई है। खरीफ सीजन में बुवाई का यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 37 लाख हेक्टेयर ज्यादा है।