30 लाख सालाना की नौकरी छोड़ी, शुरू की इन फसलों की खेती, अब हो रही बम्पर कमाई
“20 साल से कॉर्पोरेट सेक्टर में जॉब किया। 30 लाख रुपए सालाना का पैकेज था। सब कुछ सही भी चल रहा था लेकिन सुकून नहीं था। फिर एक दिन नौकरी छोड़ दी और अपने गांव लौट। अब यहां मैं अपनी नौकरी से ज्यादा पैसे भी कमा रहा, सुकून भी है।” रायबरेली जिले के रहने वाले…