11 दिसंबर तक चलेगा कृषि चौपाल

पश्चिमी यूपी में किसानों की आवाज मजबूत करने की पहल, 11 दिसंबर तक चलेगा कृषि चौपाल

पश्चिमी यूपी में 1–11 दिसंबर तक किसानों द्वारा संचालित कृषि चौपालें होंगी, जहां किसान अपनी समस्याएं और सुझाव सरकार तक पहुंचाएंगे। पहली चौपाल में किसानों ने गन्ना मूल्य वृद्धि और ग्रामीण सुविधाओं में सुधार को सकारात्मक बताया। सरकार ने गन्ना का दाम 30 रुपये बढ़ाया है, जिससे किसानों को लगभग 3,000 करोड़ रुपये का लाभ होगा।

पूरी र‍िपोर्ट
हरियाणा

गांव से ग्लोबल तक: किसान से वैज्ञानिकों के गुरु बने हरबीर सिंह

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के हरबीर सिंह आज नर्सरी के बादशाह के नाम से जाने जाते हैं। एक समय उन्हें एक कंपनी ने फार्म में घुसने नहीं दिया था, उसी के बाद उन्होंने खुद की नर्सरी बनाने का फैसला किया। सिर्फ 2 एकड़ से शुरू हुआ सफर आज 17 एकड़ तक पहुंच चुका है, जहां हर साल 10 करोड़ पौधे तैयार किए जाते हैं। उनकी नर्सरी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, एमपी के साथ कई देशों तक जाती है।

पूरी र‍िपोर्ट
रबी सीजन में अब तक 393 लाख हेक्टेयर में खेती

रबी सीजन में अब तक 393 लाख हेक्टेयर में खेती, दाल, तिलहन और मोटे अनाज की बुवाई में तेजी

इस साल रबी फसलों की बुवाई में बड़ी बढ़त देखी गई है। 28 नवंबर तक देश में 393 लाख हेक्टेयर में रबी की खेती हो चुकी है, जो पिछले साल के मुकाबले 35 लाख हेक्टेयर ज्यादा है। गेहूं की बुवाई सबसे आगे है, जो 160 से बढ़कर 187 लाख हेक्टेयर हो गई है। दालों, तिलहन और मोटे अनाजों की खेती में भी बढ़ोतरी हुई है, जबकि धान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। कुल मिलाकर इस सीजन में खेती का रकबा बढ़ा है और उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।

पूरी र‍िपोर्ट
गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ा

उत्तराखंड सरकार की बड़ी घोषणा, गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ा

उत्तराखंड सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य 30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया है। अब अगैती किस्म 405 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य किस्म 395 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदी जाएगी। पिछले साल कीमत क्रमशः 375 और 365 रुपये थी। यह निर्णय किसान संगठनों, चीनी मिलों और विभागों से बातचीत के बाद लिया गया है।

पूरी र‍िपोर्ट
यूरिया और DAP की मांग तेज

यूरिया और DAP की मांग तेज, कॉम्प्लेक्स खाद की बिक्री घटी

नवंबर के पहले तीन हफ्तों में खाद की बिक्री पिछले साल की तुलना में 6% बढ़ी है। यूरिया की बिक्री सबसे ज्यादा 12% बढ़ी, जबकि DAP में 7% की बढ़ोतरी दर्ज हुई। वहीं MOP की बिक्री स्थिर रही और कॉम्प्लेक्स खाद की बिक्री 5% घट गई।सरकार का कहना है कि देश में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है, खासकर DAP का स्टॉक मांग से काफी ज्यादा है। रबी सीजन में गेहूं और सरसों की बुवाई बढ़ने के कारण खाद की मांग अब भी तेजी पर है।

पूरी र‍िपोर्ट
बाराबंकी के युवा किसान मयंक वर्मा की सफलता

कम संसाधनों से शुरुआत कर खेती में बनाई बड़ी पहचान, बाराबंकी के युवा किसान मयंक वर्मा की कहानी

बाराबंकी के युवा किसान मयंक वर्मा ने कम संसाधनों से शुरुआत करते हुए आधुनिक खेती अपनाई और सफलता पाई। 2016 में मचान विधि से लौकी की खेती कर सिर्फ 1 एकड़ में 5 लाख रुपये कमाए। अब वे 25 एकड़ में उन्नत और वैज्ञानिक तरीके से खेती कर रहे हैं। उनकी सब्जियां IAS अधिकारियों तक पहुंचती हैं और वे आसपास के किसानों व युवाओं को खेती में प्रेरित कर रहे हैं।

पूरी र‍िपोर्ट
बीज उत्पादन करने वाले किसानों को मिलेगा 30% ज्यादा फायदा

बिहार सरकार की बड़ी पहल, बीज उत्पादन करने वाले किसानों को मिलेगा 30% ज्यादा फायदा

बिहार सरकार की नई योजना में बीज उत्पादन करने वाले किसानों को MSP से 30% ज्यादा दाम मिलेगा। इसके लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन कर फाउंडेशन या ब्रीडर सीड लेकर खेती करनी होगी। तैयार बीज जांच के बाद 10–15 दिनों में भुगतान किया जाएगा। यह योजना गेहूं, दलहन और तिलहन पर लागू है और इससे किसान ज्यादा कमाई कर सकेंगे।

पूरी र‍िपोर्ट
कर्नाटक के 14 लाख किसानों को मिलेगा मुआवजा

कर्नाटक के 14 लाख किसानों को मिलेगा मुआवजा, DBT से भुगतान शुरू

कर्नाटक सरकार ने भारी बारिश से प्रभावित किसानों को राहत देते हुए 14.24 लाख किसानों को 1,033.6 करोड़ रुपये की इनपुट सब्सिडी देना शुरू कर दिया है। यह राशि DBT के जरिए सीधे खातों में भेजी जाएगी। सरकार ने सब्सिडी की राशि भी बढ़ा दी है, जिससे राज्य के 27 जिलों के किसान लाभान्वित होंगे। इस साल लगभग 14.58 लाख हेक्टेयर फसल खराब हुई है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार से अतिरिक्त आर्थिक सहायता की मांग की है।

पूरी र‍िपोर्ट
पराली रहित खेती का मॉडल

पंजाब का रणसिंह कलां गांव बना पराली रहित खेती का मॉडल

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब के मोगा जिले के रणसिंह कलां गांव का दौरा किया और किसानों को छह साल से पराली न जलाने और वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने के लिए सराहा। उन्होंने कहा कि यह मॉडल पूरे देश में लागू किया जाएगा। गांव के किसान डायरेक्ट सीडिंग, हैप्पी सीडर और अवशेष प्रबंधन जैसी तकनीकों से बिना आग लगाए खेत तैयार कर रहे हैं, जिससे मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ी है और पानी व खाद की बचत हो रही है।

पूरी र‍िपोर्ट
IMD की कृषि एडवाइजरी

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसान गेहूं–चना–सरसों की बुवाई शुरू करें, IMD की कृषि एडवाइजरी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए मौसम और फसलों को ध्यान में रखते हुए सलाह जारी की है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में कोल्ड वेव की संभावना के कारण किसानों को फसलों की सुरक्षा, हल्की सिंचाई और पौधों को ढकने की सलाह दी गई है। गेहूं, चना, सरसों और रबी सब्जियों की बुवाई शुरू करने और बीजों का फंगीसाइड से उपचार करने को कहा गया है। कपास, सरसों और सब्जियों में कीट नियंत्रण के लिए दवाओं का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।

पूरी र‍िपोर्ट