मोंथा तूफान का असर: दक्षिण से उत्तर तक मौसम में बड़ा बदलाव
देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ की वजह से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा और केरल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। वहीं, उत्तर भारत में अब ठंड की शुरुआत हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिरने लगा है और हल्का कोहरा छा गया है।पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।