उ.प्र. गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर द्वारा गन्ना किसानों को नवीन किस्मों के मिनी गन्ना सीड किट की एक निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था दी गई
मुख्य बिन्दु
• उ.प्र. गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर द्वारा कराया जा रहा है ‘मिठास गोष्ठी’ का आयोजन
•’मिठास गोष्ठी’ में ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से ही मिलेगा मिनी गन्ना सीड किट
• प्रदेश के गन्ना किसान घर बैठे आनलाइन बुक कर सकते है मिनी गन्ना सीड किट
• किसानों को उनको निकटवर्ती शोध केन्द्र से ही मिलेगा मिनी गन्ना सीड किट
• गन्ना विभाग की वेबसाइट enquiry.caneup.in से की जा सकती है ऑनलाइन बुकिंग
लखनऊ: प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने प्रदेश के उ.प्र. गन्ना शोध परिषद, शाहजहापुर द्वारा गन्ना किसानों को नवीन किस्मों के मिनी गन्ना सीड किट की एक निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था दी गई है। इस व्यवस्था के तहत किसान अब घर बैठे गन्ना विकास विभाग की वेबसाइट enquiry.caneup.in पर बीज बुक करके उसका भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं। इससे किसानों को मिनी गन्ना सीड किट के लिए शाहजहाँपुर तक की भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। किसानों को उ.प्र. गन्ना शोध परिषद, शाहजहाँपुर अथवा अन्य केन्द्र जो सम्बन्धित कृषक के निकट होगा से वांछित किस्म का बीज उपलब्ध करा दिया जायेगा।
देखिए गन्ना बुआई की नई विधिः वर्टिकल सिंगल बड मेथड
श्री भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना किसान उप गन्ना शोध परिषद, शाहजहाँपुर पर प्रत्येक वर्ष मिठास गोष्ठी का आयोजन किया जाता है, जिसमें अनुमान से काफी अधिक संख्या में कृषकों के आने व मिनी गन्ना सीड किट की माग के दृष्टिगत विभाग द्वारा यह व्यवस्था बनायी गयी है। इस व्यवस्था के तहत समस्त कृषको को उनके मांग के अनुरूप मिनी गन्ना सीड किट की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।
श्री भूसरेड्डी ने यह भी बताया कि इस वर्ष 04 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले मिठास गोष्ठी में नवीन गन्ना किस्म को शा. 17231 एवं को. शा. 16233 का मिनी गन्ना सीड किट का वितरण ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से ही किया जायेगा। अतः किसान बन्धु मिठारा गोष्ठी में मिनी गन्ना सीड किट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग अवश्य करें। ऑनलाइन बुकिंग वाले किसानों को ही मिठास गोष्ठी में नवीन किस्मों का मिनी गन्ना सीड किट दिया जायेगा। उ.प्र. गन्ना शोध परिषद, शाहजहापुर के निदेशक डा. सुधीर शुक्ल ने भी किसानों से अपील की है कि 04 मार्च, 2023 को आयोजित होने वाले किसान गोष्टी में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर गन्ना उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीकी से सम्बन्धित शोध प्रदर्शनी का लाभ उठायें।