25 जुलाई तक खरीफ फसलों की बुवाई का रकबा 829.4 लाख हेक्टेयर तक पहुंचा, धान, मूंग और मक्का के रकबे में बढ़ोतरी

KHARIF

कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार कुल मिलाकर 25 जुलाई तक बुवाई का रकबा 829.4 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया जबकि एक साल पहले यह 797.7 लाख हेक्टेयर था. धान, मूंग और मक्का उन फसलों में शामिल हैं जिनके रकबे में सबसे ज्‍यादा इजाफा देखा गया है. जबकि कपास, सोयाबीन, अरहर और उड़द का रकबा पिछले साल की तुलना में कम बना हुआ है. 

धान और दलहन में बढ़ोतरी
कृषि विभाग के अनुसार इस बार भी दलहन का रकबा बढ़ा है. खरीफ सीजन में मुख्य अनाज धान की बुवाई का क्षेत्रफल एक साल पहले के 216.2 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 245.1 लाख हेक्टेयर हो गया है और इसमें 13.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. वहीं दलहन की बुवाई का क्षेत्रफल 89.9 लाख हेक्टेयर से 3.5 प्रतिशत बढ़कर 93.1 लाख हेक्टेयर हो गया है. आंकड़ों के अनुसार दलहन श्रेणी में, उड़द की बुवाई का क्षेत्रफल 17.8 लाख हेक्टेयर से 6.7 प्रतिशत घटकर 16.6 लाख हेक्टेयर हो गया, जो एक साल पहले के 38 लाख हेक्टेयर से 8.1 प्रतिशत घटकर 34.9 लाख हेक्टेयर हो गया. लेकिन मूंग की बुवाई का क्षेत्रफल 26.4 लाख हेक्टेयर से 16.1 प्रतिशत बढ़कर 30.6 लाख हेक्टेयर हो गया. 

तिलहन और कपास में गिरावट 
आंकड़ों के मुताबिक खरीफ तिलहन के रकबे में गिरावट दर्ज की गई है. इसका रकबा 170.7 लाख हेक्टेयर से कम होकर 166.9 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया है. आंकड़ों के अनुसार इसमें 2.2 फीसदी की गिरावट आई है. इसी तरह से सोयाबीन का रकबा 121.4 लाख हेक्टेयर से 3.8 प्रतिशत घटकर 116.7 लाख हेक्टेयर हो गया है. हालांकि मूंगफली के रकबे में 40.8 लाख हेक्टेयर से हल्‍का इजाफा हुआ है और यह 41.2 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया है. जबकि सूरजमुखी का रकबा एक साल पहले के 0.59 लाख हेक्टेयर से थोड़ा कम होकर 0.56 लाख हेक्टेयर हो गया है. वहीं कपास का रकबा भी 2.2 प्रतिशत घटकर 105.5 लाख हेक्टेयर से 103.2 लाख हेक्टेयर रह गया. 

ये भी पढ़ें – बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर होगी मखाना की खेती, किसानों को दरभंगा में दी जाएगी ट्रेनिंग

क्षेत्रफल: लाख हेक्टेयर में

क्र.सं. फसलसामान्य क्षेत्र (2019-20 से 2023-24)बोया गया क्षेत्र2024-25 में वृद्धि(+)/कमी(-)  
 2025 – 262024-25   
1चावल403.09245.13216.1628.97  
2दलहन129.6193.0589.943.11  
तूर44.7134.9037.99-3.10  
बीकुलथी1.720.150.130.02  
सीउड़द32.6416.5917.79-1.20  
डीमूंग35.6930.6026.364.24  
अन्य दलहन5.152.672.600.07  
एफमोथ बीन9.708.145.063.08  
3मोटे अनाज180.71160.72154.975.75  
ज्वार15.0712.4512.340.11  
बीबाजरा70.6958.0257.990.02  
सीरागी11.522.032.62-0.58  
डीमक्का78.9585.5878.926.66  
अन्य छोटे मिलेट4.482.643.10-0.46  
4तिलहन194.63166.89170.73-3.83  
मूंगफली45.1041.1740.770.40  
बीतिल10.327.447.140.31  
सीसूरजमुखी1.290.560.59-0.03  
डीसोयाबीन127.19116.71121.38-4.68  
नाइजरसीड1.080.030.22-0.19  
एफअरंडी के बीज9.650.940.570.36  
जीअन्य तिलहन 0.050.050.00  
5गन्ना52.5155.1654.880.29  
6जूट और मेस्टा6.605.545.71-0.18  
7कपास129.50103.15105.52-2.37  
कुल1096.65829.64797.9131.73 

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *