Bima Sakhi: क्या है बीमा सखी योजना? जानिए, क्या LIC की रेगुलर कर्मचारी होंगी ये महिलाएँ?

बीमा सखी योजना

प्रधानमंत्री मोदी ने देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और फैसला लिया है। पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए एलआईसी बीमा सखी योजना की शुरुआत की है। यह योजना 18 से 70 साल की महिलाओं के लिए है। इस योजना से पीएम मोदी देश की उन महिलाओं को भी सशक्त बनाना चाहते हैं, जो मात्र 10वीं पास हैं, जिन्होंने किसी मजबूरी में आगे की पढ़ाई पूरी नहीं की। इस योजना के तहत महिलाओं को पहले तीन साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग पीरियड के दौरान महिलाओं को 5 से 7 हज़ार रुपए भी मिलेंगे। ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी बीमा एजेंट के रूप में काम कर सकेंगी। इसका उद्देश्य देश की महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।

बीमा सखी योजना क्या है?
पीएम मोदी ने सोमवार, 11 दिसंबर को हरियाणा से बीमा सखी योजना Bima Sakhi Yojana की शुरुआत की। इस योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को ‘बीमा सखी’ कहा जाएगा। उनका काम अपने इलाके की महिलाओं को बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित करना और इस काम में उनकी मदद करना होगा। उन्हें पहले तीन साल योजना के बारे में बतायी जाएगी और इस दौरान बीमा सखियों को पैसे भी दिये जाएँगे। ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी बीमा एजेंट के रूप में काम कर सकेंगी।


LIC की रेगुलर कर्मचारी नहीं होंगी बीमा सखी
बीमा सखी योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान कुल 2 लाख से अधिक रुपये मिलेंगे। इसमें पहले साल 7 हजार, दूसरे साल 6 हजार और तीसरे साल 5 हजार रुपये महीना मिलेंगे। इसमें बोनस कमीशन शामिल नहीं है। इसके लिए शर्त रहेगी कि महिलाएं जो भी पॉलिसी बेचेंगी, उनमें से 65 फीसदी अगले साल के आखिर तक सक्रिय रहे। मतलब कि अगर किसी महिला ने पहले साल 100 पॉलिसी बेची है, तो इसमें से 65 पॉलिसी दूसरे साल के अंत तक प्रभावी रहनी चाहिए। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि एजेंट न सिर्फ पॉलिसी बेचें, बल्कि उन्हें बनाए रखने की भी कोशिश करें।
बीमा सखी योजना के तहत तीन साल की ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के तौर पर नियुक्त होंगी। हालांकि, वे एलआईसी की रेगुलर कर्मचारी नहीं होंगी और न उन्हें नियमित कर्मचारियों वाला लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें -कृषिका 2024: सीएम योगी ने कहा आज उत्तर प्रदेश फिर से गन्ना उत्पादन में, चीनी उत्पादन में और एथेनॉल उत्पादन में नंबर-1 पर

कौन कर सकता है अप्लाई?
बीमा सखी योजना के लिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। और उनके पास मैट्रिक/हाईस्कूल/10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा इस योजना के लिए 18 से 70 साल की महिलाएं ही अप्लाई कर सकती हैं।


ऐसे करें अप्लाई ?

  • एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/test2 पर जाएं।
  • सबसे नीचे नजर आ रहे Click here for Bima Sakhi पर क्लिक करें।
  • यहां नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता जैसे डिटेल भरें।
  • अगर आप LIC इंडिया के किसी एजेंट/डेवलपमेंट ऑफिसर/कर्मचारी/मेडिकल एक्सामिनर से ताल्लुक रखते हैं, तो उसकी जानकारी दें।
  • आखिर में कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

    ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *