बिहार सरकार फल और सब्जी किसानों को प्लास्टिक क्रेट, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग पर 50–80% सब्सिडी दे रही है। यह योजना सभी 38 जिलों के किसानों के लिए है। आवेदन ऑनलाइन DBT कृषि पोर्टल या बिहार कृषि ऐप से किया जा सकता है। सरकार का लक्ष्य है कि बेहतर पैकिंग और स्टोरेज से किसानों की आय बढ़े और फसल की बर्बादी कम हो।
बिहार सरकार ने फल और सब्जी उगाने वाले किसानों के लिए नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत किसानों को प्लास्टिक क्रेट, लेनो बैग और केले के लिए फ्रूट ट्रैप बैग खरीदने पर 50% से 80% तक सब्सिडी मिलेगी। इसका मकसद यह है कि किसान अपनी उपज को अच्छी तरह पैक और स्टोर कर सकें ताकि नुकसान कम हो और उन्हें बाज़ार में बेहतर दाम मिल सके।
सभी 38 जिलों में होगी लागू
यह योजना बिहार के सभी 38 जिलों में लागू होगी। प्लास्टिक क्रेट और लेनो बैग का लाभ सभी फल और सब्जी किसान उठा सकते हैं, जबकि फ्रूट ट्रैप बैग सिर्फ केला किसानों के लिए है। हालांकि, जो किसान पिछले तीन सालों में इस योजना का फायदा ले चुके हैं, वे इस बार पात्र नहीं होंगे। सरकार ने इस योजना के लिए 22.25 करोड़ रुपये का बजट रखा है।
ये भी पढ़ें – जलवायु परिवर्तन से किसान कैसे होंगे सुरक्षित? सरकार का जवाब
किसकी कितनी है कीमत ?
सरकार ने इन सामग्रियों की कीमत भी तय की है। प्लास्टिक क्रेट की कीमत 400 रुपये, लेनो बैग 20 रुपये और फ्रूट ट्रैप बैग 30 रुपये प्रति यूनिट होगी। इन पर सब्सिडी क्रमशः 80%, 80% और 50% दी जाएगी।
ऑनलाइन करें आवेदन
इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों के पास बिहार का निवास प्रमाण, जमीन का दस्तावेज, भू-राजस्व रसीद, फोटो आदि जरूरी कागज़ होने चाहिए। आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से होगा। इसके लिए किसान DBT कृषि पोर्टल या बिहार कृषि ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकार ने किसानों से समय पर आवेदन करने की अपील भी की है।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।