शुरू करें बिज़नेस, राज्य सरकार करेगी ₹10 लाख तक की मदद, लाभ पाने के लिए 31 जुलाई से पहले करें आवेदन

Mukhyamantri Udyami Yojna:बिहार सरकार राज्य के युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए 10 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दे रही है। इस योजना का लाभ कैसे लेना है विस्तार से जानिए।

अगर आप बिहार के निवासी हैं और आप कोई रोज़गार नहीं करते हैं तो आपकी बेरोज़गारी दूर करने के लिए राज्य सरकार ने कुछ प्लान किया है। राज्य सरकार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत राज्य के युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे रही है।इसके लिए जो युवा इच्छुक हैं उनको पहले अपना प्रोजेक्ट तय करना होगा मतलब ये तय करना होगा कि उनको क्या काम करना है, जिसके लिये आपको पैसा चाहिए।और आवेदक उसी जिले में अपने प्रोजेक्ट लगायेंगे जिस जिले का स्थायी निवासी है, वरना उनके आवेदन को रद्द कर दी जाएगी। आवेदन करते समय प्रोजेक्ट का चयन सावधानीपूर्वक करें, एक बार प्रोजेक्ट चयन के बाद उससे बदला नहीं जाएगा।इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। और इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको 31 जुलाई 2024 से पहले ही आवेदन करना होगा।



रोज़गार के लिए 10 लाख रुपये की मदद
राज्य में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत आवेदकों को उनके द्वारा चुने गए प्रोजेक्ट को लगाने और शुरू करने के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये तक का आर्थिक सहायता दिया जाएगा। इसमें कुल प्रोजेक्ट का 50 फीसदी अधिकतम 5 लाख रुपये तक अनुदान और बाकी 50 फीसदी अधिकतम 5 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त लोन के रूप में दिया जाएगा। मतलब आपको 5 लाख रुपए फ्री में मिलेंगे ।

ये भी पढ़ें -मुद्रा योजना के तहत ले सकेंगे 20 लाख रुपये तक का लोन, E-Commerce निर्यात केंद्र बनेंगे… MSME के लिए कई बड़े ऐलान
आवेदन करने के लिए ये है ज़रूरी

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • कम से कम 10+2, ITI, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पास हो।
  • उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • यूनिट प्रोपराइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, LLP या Pvt. Ltd. Company होना ज़रूरी है।

चयन की प्रक्रिया

  • तय तारीख तक मिले कुल आवेदनों के विरुद्ध जिलावार निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवेदन का प्रारंभिक रूप से चयन किया जाएगा।
  • प्रारंभिक रूप से आवेदकों का चयन कम्प्यूटराइज्ड रेंडमाइजेशन सिस्टम से किया जाएगा।
  • चयनित आवेदनों की मुख्यालय स्तर पर स्क्रूटनी की जाएगी।
  • स्क्रूटनी के बाद जरूरी कागजात के आधार पर योग्य पाए गए आवेदकों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा।


    ऐसे करें आवेदन
    1-पहले विभागीय वेबसाइट  https://udyami.bihar.gov.in/ पर विजिट करें।
    2- फॉर्म में अपना नाम, ई-मेल आईडी, लिंग, मोबाइल और आधार नंबर भरें।
    3- ओटीपी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें. आप अपना आधार और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
    4- अब एक फॉर्म खुलेगा उसमें अपना पर्सनल डिटोल जैसे नाम पिता का नाम, जन्म तिथि, क्वालिफिकेशन भरें. इसी फॉर्म में आपको अपना प्रोजेक्ट का डिटेल भी भरना है।
    5- एजुकेशन सर्टिफिकेट बैंक डिटेल, जाति, आवासीय प्रमाण-पत्र और प्रोफाइल फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।
    6- फॉर्म को जांच कर सबमिट करें।
    7- आप अपना इनरोलमेंट नंबर सेव कर रख लें।

    ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *