अक्सर किसानों की उपज तो अच्छी होती है लेकिन वे उसके भंडारण को लेकर चिंतित रहते हैं। मौसम की बढ़ती अनिश्चितता के बीच ये समस्या और बढ़ी है। भंडारण की व्यवस्था न होने की वजह से कई बार अच्छी कीमत भी नहीं मिल पाती। ऐसे में बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के कृषि विभाग ने कृषि उत्पादों के भंडारण के लिए गोदाम निर्माण(crop storage construction) पर किसानों को अनुदान देने की योजना शुरू की है। इसके लिए किसान 1 से 31 अगस्त, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
बिहार कृषि विभाग ने कृषि उत्पाद के भंडारण के लिए गोदाम बनवाने पर किसानों को अनुदान देने का फैसला लिया है। इसके लिए राज्य में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत गोदाम निर्माण योजना 2024-25 की शुरुआत की गई है। जिसका उद्देश्य किसानों को कृषि उत्पादों को बेहतर तरीके से संचित करने की सुविधा देना है। इससे किसान उत्पादन को बेचने की जल्दबाजी नहीं करेंगे और सही दाम मिलने पर ही बेचेंगे जिससे उनको काफी फायदा हो सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान 1 अगस्त, 2024 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गई है। इसकी जानकारी विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दिया है।
कितना मिलेगा अनुदान
योजना के तहत गोदाम बनवाने के लिए किसानों को 10 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा। विभाग के अनुसार 100 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम की अनुमानित लागत 14 लाख 20 हजार रुपए है।
सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को इस पर 5 लाख 50 हजार रुपए या लागत का 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।
अनुसूचित जाति/जनजाति के लाभार्थियों के लिए यह अनुदान 7 लाख रुपए या लागत का 50 प्रतिशत होगा।
वहीं, 200 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम की अनुमानित लागत 20 लाख 25 हजार रुपए तय किया गया है।
इसके लिए सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को 8 लाख रुपए या लागत का 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा,
जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति के लाभार्थियों को 10 लाख रुपये या लागत का 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।
ये भी पढ़ें -किसान ऑनलाइन बेच सकते हैं अपनी फसल, जानिए घर बैठे e-NAM पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन,
ऐसे करें आवेदन
किसान आवेदन के लिए विभागीय वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाकर “गोदाम निर्माण हेतु आवेदन, वर्ष 2024-25” लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। ध्यान दें कि पहले इस योजना का लाभ उठा चुके किसान इस बार आवेदन नहीं कर पाएंगे। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।
कुल 154 गोदाम बनाए जाएंगे
बिहार कृषि विभाग ने इस योजना के तहत कुल 154 गोदाम बनाए जाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें 100 मीट्रिक टन के 108 और 200 मीट्रिक टन के 46 गोदाम बनाए जाएंगे।
योजना के लिए लाभथियों का चयन 16 सितंबर, 2024 को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। चयनित लाभार्थियों को 18 सितंबर, 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। अगर कोई किसान रजिस्ट्रेशन में अयोग्य पाया गया, तो वेटिंग लिस्ट से अगले किसान को चुना जाएगा।
ये देखें –