तेल पेराई मिल पर बिहार सरकार दे रही है बड़ी सब्सिडी, 15 दिसंबर तक करें आवेदन

बिहार सरकार


बिहार सरकार तेल पेराई मिल लगाने वाले किसानों को बड़ी सब्सिडी दे रही है। 10 टन क्षमता वाली मिल पर सरकार लगभग 3.5 लाख रुपये आर्थिक मदद देगी। किसान और FPO सहित कई समूह 3 से 15 दिसंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसका उद्देश्य राज्य में तिलहन प्रसंस्करण और तेल उत्पादन बढ़ाना है।


अगर आप खेती से जुड़ा कोई ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं जिसमें कम खर्च में अच्छी कमाई हो सके, तो तेल पेराई मिल (Oil Mill) एक अच्छा विकल्प है। ये काम शहर और गांव दोनों जगह आसानी से किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि बिहार सरकार इस बिज़नेस पर बड़ी सब्सिडी दे रही है, ताकि किसान तेल निकालने का काम शुरू कर सकें।

कितनी मिलेगी सब्सिडी?
आपको बता दें कि बिहार सरकार 10 टन क्षमता वाली तेल पेराई मिल लगाने पर 9,90,000 रुपये लागत पर 33% सब्सिडी दे रही है। यानि सरकार किसानों को करीब 3.50 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद देगी।लेकिन ध्यान रहे सरकार से जमीन खरीदने या शेड बनाने के लिए सब्सिडी नहीं मिलेगी।

कौन इस योजना का लाभ ले सकता है?
इस योजना का लाभ किसान, सहकारी समितियाँ, FPO / VCP, प्राइवेट उद्योग, पंजीकृत स्टार्टअप, सरकारी इकाइयाँ ले सकते हैं।योजना का लाभ लेने ले किए ऑनलाइन आवेदन 3 दिसंबर से शुरू हो चुका है और 15 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन कैसे करें?
किसान और इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  1. वेबसाइट पर जाएं: dbtagriculture.bihar.gov.in
  2. योजना (Scheme) ऑप्शन चुनें
  3. तेल पेराई मिल सब्सिडी पर क्लिक करें
  4. मांगी गई जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें
  5. आवेदन सबमिट कर दें
    अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग या बागवानी विभाग के दफ्तर से और राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से संपर्क करें।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *