बिहार सरकार(Bihar Government) राज्य में कृषि के सतत विकास और किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में राज्य में वित्त वर्ष 2025-26 में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत मशरूम उत्पादन(Mushroom Production) को बढ़ावा देने के लिए 4 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है। यह योजना राज्य में मशरूम उत्पादन को संगठित और आधुनिक बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
अगर आप बिहार के निवासी हैं और खेती में कुछ अलग हटकर करना चाहते हैं तो योजना आपके लिए है। बिहार सरकार राज्य में मशरुम की खेती (Mushroom Farming) को बढ़ावा दे रही है, जिसके लिए 4 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दे दी गई है। इसकी खेती के लिए सरकार किसानों को 12 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है।इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में मशरूम उत्पादन से जुड़ी अलग-अलग इकाइयों की स्थापना के लिए किसानों को सब्सिडी दी जाएगी। इसमें वातानुकूलित मशरूम उत्पादन यूनिट, कम्पोस्ट यूनिट और स्पॉन यूनिट शामिल हैं।
लागत का 40 फीसदी अनुदान
मशरूम उत्पादन और कम्पोस्ट यूनिट की यूनिट कॉस्ट 30 लाख रुपये निर्धारित की गई है, जिस पर 40 फीसदी यानी 12 लाख रुपये का सहायतानुदान दिया जाएगा। स्पॉन यूनिट के लिए 20 लाख रुपये की लागत पर 40 फीसदी यानी 8 लाख रुपये अनुदान निर्धारित है। इसके अलावा छोटे पैमाने पर उत्पादन के लिए 2 लाख रुपये की यूनिट कॉस्ट पर 50 फीसदी यानी 1 लाख रुपये प्रति यूनिट अनुदान दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें – ‘ट्रैक्टर चालित प्लास्टिक मल्च लेयर-कम-प्लांटर’ की विशेषताएं जानें
ऑनलाइन आवेदन करें
पात्र किसानों को डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मंजूर किए जाएंगे, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और इच्छुक किसान को समय पर फायदा मिल सके।आवेदन के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, जिसमें किसान का आधार कार्ड, किसान का पासपोर्ट साइज फोटो, जमीन की अपडेटेड रसीद और किसान रजिस्ट्रेशन रसीद शामिल है।
मशरूम यूनिट पर सब्सिडी का फायदा बिहार के किसान ही उठा सकते हैं। इसके लिए किसान बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की आफिशियल वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।