बिहार के किसानों को प्याज स्टोरेज खोलने के लिए राज्य में ‘प्याज़ भंडारण योजना’ शुरू की गई है. योजना के तहत राज्य सरकार 75 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है. जिसके माध्यम से किसान न केवल प्याज को स्टोर कर पाएंगे बल्कि प्याज की सप्लाई में भी मदद होगी. यह योजना राज्य के सभी किसानों के लिए है.
साल में ऐसा कई बार होता है जब भारत के कई राज्यों में प्याज के दाम बढ़ने के कारण लोग परेशान होते हैं. इसके लिए होर्डिंग, सप्लाई में रूकावट समेत अन्य कई कारण भी होते हैं. केंद्र के साथ ही कई राज्यों की सरकारें भी ज़रूरी सब्ज़ियों के दाम को कम करने के लिए कई कदम उठाते हैं. ऐसे ही बिहार सरकार ने भी किसानों के लिए प्याज स्टोरेज योजना की शुरुआत की है.
75 प्रतिशत की सब्सिडी
बिहार के किसानों को प्याज स्टोरेज खोलने के लिए राज्य सरकार के द्वारा 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है. राज्य सरकार के द्वारा किसानों को प्याज के स्टोरेज हाउस खोलने के लिए अधिकतम 4.5 लाख रुपये की मदद की जाएगी. किसानों को प्याज के स्टोरेज का निर्माण करने के लिए केवल 25 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा. बाकी बचे हुए पैसे राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें – बढ़ती गर्मी से क्या कम होगी गेहूं की पैदावार?
योजना का लाभ
योजन के ज़रिए सरकार प्याज़ के नुक़सान को रोकना चाहती है. इसके अलावा इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी क्योंकि किसान अपनी फ़सल को तभी बाज़ार में बेचेंगे जब उन्हें सही दाम मिलेगा. आवेदन और अधिक जानकारी के लिए बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाईटhttps://horticulture.bihar.gov.in/ पर जायें.
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।