बिहार सरकार सिंचाई तालाबों का मुफ्त कायाकल्प कर रही है, 10 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

pond

बिहार सरकार किसानों के हित में सोलर, बिजली, बाग़वानी, सिंचाई से जुड़ी बहुत सारी योजनाएँ चला रही है. इसी क्रम में राज्य सरकार ने सिंचाई में इस्तेमाल होने वाले तालाबों का कायाकल्प करने के लिए ‘हर खेत तक सिंचाई का पानी’ योजना शुरू की है. इसके तहत राज्य सरकार कृषि विभाग द्वारा किसानों से आवेदन माँगे गये हैं. इसके लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योजना के तहत सरकार तालाब के कायाकल्प के लिए 100 फीसदी अनुदान दे रही है.

बिहार सरकार की इस योजना का उद्देश्य चयनित स्थानों पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत तालाबों के कायाकल्प के लिए 500 फीट लंबाई वाली प्रति इकाई की लागत ₹1.415 लाख निर्धारित की गई है. विज्ञापन के मुताबिक़ इस काम के लिए किसानों से पैसे नहीं लिए जाएंगे. इस योजना को लागू ‘पहले आओ, पहले पाओ] की तर्ज पर जिला और वित्तीय लक्ष्य को ध्यान में रखकर किया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया 
बिहार सरकार के कृषि विभाग इस योजना के तहत 25 जनवरी 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. वहीं, आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है. डीबीटी पोर्टल पर पंजीकृत किसान आधिकारिक https://bwds.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – 24 फरवरी को पीएम मोदी बिहार से जारी करेंगे PM Kisan Nidhi की 19वीं किस्त

इन 14 जिलों में योजना होगी लागू

जिलाकितने तालाबों के कायाकल्प का लक्ष्य 
अरवल20
औरंगाबाद200
बांका50
भागलपुर40
भोजपुर20
बक्सर6
जहानाबाद80
कैमूर50
लखीसराय30
नालंदा90
नवादा210
पटना170
रोहतास50
शेखपुरा44
कुल1060

इस योजना से जुड़ी दूसरी जानकारी के लिए किसान अपने जिले के सहायक निदेशक (शष्य), भूमि संरक्षण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।  
ये भी देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *