Bihar Budget 2025: कोल्ड स्टोरेज और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाये जायेंगे, अरहर, मूंग और उड़द की MSP पर ख़रीद की जाएगी

Bihar Budget 2025

चुनावी साल में नीतीश सरकार का आखिरी बजट पेश किया गया. कृषि और किसानों के लिए कई सारी प्रमुख घोषणाएँ की गई. जैसे बिहार के सभी अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर कोल्ड स्टोरेज की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही, कई फसलों के लिए राज्य में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने को लेकर घोषणाएं की गई. वहीं, बिहार खाद्य प्रसंस्करण नीति 2025 और बिहार ग्रीन डेवलपमेंट फंड की भी घोषणा की गई. वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने दूसरा बजट पेश करते हुए कृषि क्षेत्र में कई नई घोषणाएं कीं. इनमें धान और गेहूं के साथ-साथ अरहर, मूंग और उड़द की दालों की MSP पर खरीदारी शामिल है. 

बिहार सरकार द्वारा 2025-26 के लिए कुल 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वर्ष 2025-26 के लिए बिहार का बजट पेश किया. इस बजट में विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि और महिला उत्थान पर जोर दिया गया. पंचायत स्तर पर गरीब कन्याओं के विवाह के लिए ‘कन्या विवाह मंडप’ की स्थापना की जाएगी, और राज्य के सभी शहरों में पिंक टॉयलेट्स की स्थापना की योजना बनाई गई है.

ये भी पढ़ें – ओलावृष्टि से हुए फ़सल नुकसान की भरपाई के लिए फिर खोला गया क्षतिपूर्ति पोर्टल, सीएम नायब सिंह सैनी ने दी जानकारी

‘तरकारी सुधा आउटलेट’ खोले जाएंगे
वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट के माध्यम से कृषि क्षेत्र में कई नई घोषणाएं कीं. उन्होंने बताया कि राज्य के 21 कृषि उत्पादन बाजार प्रांगणों का आधुनिकीकरण और समुचित विकास किया जा रहा है, साथ ही अन्य सभी बाजार समितियों को कार्यशील बनाया जाएगा. राज्य सरकार नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) और नेफेड के साथ मिलकर अरहर, मूंग, उड़द जैसी फसलों की दालों की MSP पर खरीदारी की जाएगी. इसके अलावा, सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण और वितरण फेडरेशन द्वारा सुधा के तर्ज पर राज्य के सभी प्रखंडों में ‘तरकारी सुधा आउटलेट’ खोले जाएंगे.

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी
वित्त मंत्री ने बताया कि राज्य में कई फसलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जा रही है, जिनमें पान के लिए गया के टनकुप्पा और वैशाली के बिदुपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का काम चल रहा है. इसके अलावा, आम, मशरूम, टमाटर, आलू, प्याज इत्यादि के लिए भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जा रहे हैं. अब गुड़ के लिए भी एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पूसा में स्थापित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें – ‘फल, सब्जी और अनाज किसी भी मशीन में बनाई नहीं जा सकती है, वो तो किसान ही खेत में पैदा कर सकता है’- केन्द्रीय कृषि मंत्री

बिहार खाद्य प्रसंस्करण नीति 2025 लागू होगी
वित्त मंत्री ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि किसानों की आय में वृद्धि, पर्यावरणीय स्थिरता, औद्योगिक विकास और संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘बिहार खाद्य प्रसंस्करण नीति 2025’ लाई जाएगी. बिहार में खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्यमों के लिए व्यापक संभावनाएं हैं, जिन्हें बढ़ावा देने में यह नीति मील का पत्थर साबित होगी. राज्य में उपलब्ध कृषि उत्पादों आधारित इनपुट के लिए किसानों को अच्छा मूल्य प्राप्त होगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी.

कृषि को जलवायु अनुकूल बनाने पर ज़ोर
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बिहार ग्रीन डेवलपमेंट फंड की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक सीड फंडिंग के रूप में राज्य सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जो बिहार को जलवायु अनुकूल और कार्बन न्यूट्रल बनाने में मदद करेगा. इससे कृषि को जलवायु अनुकूल बनाने, स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में कदम बढ़ाने और युवाओं के लिए हरित रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. इसके अलावा, वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य के नहरों के किनारे और बांधों पर सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे.

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *