गन्ना किसानों को बड़ी राहत, कर्नाटक सरकार ने बढ़ाया गन्ने का दाम

कर्नाटक सरकार

कर्नाटक में गन्ना किसानों के आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गन्ने का खरीद मूल्य बढ़ाकर ₹3,300 प्रति टन कर दिया है। किसानों ने ₹3,500 की मांग की थी, लेकिन सरकार के इस फैसले से उन्हें आंशिक राहत मिली है। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर 2019 से अब तक गन्ने का MSP और इथेनॉल दरें न बढ़ाने का आरोप लगाया।

कर्नाटक में पिछले कई दिनों से चल रहे गन्ना किसानों के आंदोलन के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गन्ने का खरीद मूल्य बढ़ाकर ₹3,300 प्रति टन कर दिया है। सरकार के इस फैसले से किसानों में खुशी की लहर है।

किसानों की मांग हुई पूरी
किसान लंबे समय से गन्ने का दाम बढ़ाने की मांग कर रहे थे। वे ₹3,500 प्रति टन का रेट चाहते थे। हालांकि, सरकार ने ₹3,300 तय किया है, जिससे किसानों को राहत मिली है और आंदोलन थोड़ा शांत हुआ है।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2019 से अब तक गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) नहीं बढ़ाया है और इथेनॉल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया।उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को पत्र लिखे हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।मुख्यमंत्री ने कहा – “मैंने कई बार पत्र लिखा, लेकिन प्रधानमंत्री अब बात ही नहीं कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें – गेहूं में ज्यादा पैदावार चाहिए? तो अपनाइए बुवाई का ये तरीका

शुगर मिल मालिकों की भी मांग
बैठक में शुगर मिल मालिकों ने कहा कि गन्ना किसानों की दिक्कतें हर सरकार में बनी रहती हैं।उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में जहां मिलों से खरीदी गई बिजली का भाव ₹6 प्रति यूनिट है, वहीं कर्नाटक में अब तक पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) का नवीनीकरण भी नहीं हुआ है।सरकार ने आश्वासन दिया है कि बिजली पर टैक्स घटाने के प्रस्ताव की समीक्षा की जाएगी।

आंदोलन का 8वां दिन
राज्यभर में किसानों का विरोध जारी है। बेलगावी में आंदोलन कर रहे किसानों ने राज्य मंत्री की कार पर चप्पलें फेंकीं।किसानों ने पुणे-बेंगलुरु हाइवे भी जाम कर दिया है। उनकी मुख्य मांग है कि गन्ने का दाम ₹3,500 प्रति टन किया जाए, ताकि बढ़ती लागत और बिजली दरों के बीच उन्हें फायदा मिल सके।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *