भोपाल: KRISHI KRANTI CONCLAVE 2025 का 10 फरवरी को आयोजन, 300 FPO होंगे शामिल

अगर आपका FPO है या फिर आप कृषि क्षेत्र से जुड़ा कोई कारोबार करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश के भोपाल में किसानों के लिए कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। 10 फरवरी को होने वाले KRISHI KRANTI FPO CONCLAVE 2025 में 300 से ज्यादा FPO के प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही 20 से ज्यादा कंपनियों जिसमें कि, कृषि, बागवानी, APEDA, NCDC, NABARD, SFAC, MPIDC, MSME ICS के अधिकारी भी मेले में शिरकत करेंगे। इनसे किसान कई तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं। मेले में खेती के नए तरीकों, उत्पादन बढ़ाने के साथ ही इसमें इस्तेमाल होने वाले नए उपकरणों की जानकारी दी जाएगी। मीटिंग में किसानों के लिए कई सेशंस रखे गए हैं, जिनसे वो खेती और उससे जुड़ी जानकारी ले सकें।

Conclave में Sessions


• बैंकिंग योजनाओं पर सत्र
• विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा
• रोजगार सृजन
• अनुबंध खेती
• जैविक खेती और प्राकृतिक खेती
• मधुमक्खी पालन, रेशम उत्पादन, डेयरी परियोजनाएं
• सब्जियों और फूलों के लिए पॉलीहाउस/शेडनेट हाउस सेटअप
• खरीदी की गारंटी (बाय बैक एश्योरेंस)
• निर्यात दस्तावेज़ और प्रक्रिया
• मध्य प्रदेश के ODOP यानि एक जिला एक उत्पाद में कुछ नया करना और प्रौद्योगिकी के लिए इकोसिस्टम बेहतर करना


आपका NEWS POTLI इस मेले का मीडिया पार्टनर है। हमारी भी मौजूदगी वहां पर होगी। अगर आप खेती-किसानी से जुड़ी कोई जानकारी चाहते हैं, या फिर हमारे YOUTUBE चैनल पर किस तरह की खेती या ग्रामीण भारत के बेहतरी को लेकर कुछ साझा करना चाहते हैं, तो हमें बता सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *