केंद्र सरकार भारत ब्रांड के सहारे ज़रूरी खाद्य वस्तुएँ के दाम नियंत्रित करके महंगाई को कम करने की कोशिश कर रही है, इसी क्रम में खास कर दालों की बढ़ती कीमत को रोकने के लिए वह पिछले कई महीनों से भारत ब्रांड के तहत चना दाल की बिक्री कर रही है। इससे आम जनता को महंगाई से राहत मिलती दिख रही है। अभी भारत ब्रांड के तहत 1 किलो के पैक वाली चना दाल की कीमत 60 रुपये है। जबकि 30 किलो के पैक वाली चना दाल का रेट 55 रुपये प्रति किलो है, जो मार्केट रेट से काफी कम है। यही वजह है कि भारत दाल तेजी से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड बनकर उभरी है।
भारत ब्रांड के वस्तुएँ कॉपरेटिव के साथ ही सभी बिग चेन रीटेल पर भी उपलब्ध होगा। जमाखोरों पर नकेल के लिए राज्यों से विशेष निगरानी के निर्देश भी दिये गये हैं, आने वाले समय में किसी खाद्य वस्तुओं की कीमत बढ़ने पर सरकार भारत ब्रांड के तहत उस खाद्य वस्तुओं की बिक्री करेगी। योजना में खाद्य तेल और अन्य आवश्यक वस्तुओं को लेकर चर्चा हो रही है।
https://x.com/nafedindia/status/1791086302735269985
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत दाल NAFED, NCCF, केंद्रीय भंडार और सफल जैसे संगठनों द्वारा प्रबंधित विभिन्न खुदरा दुकानों पर आसानी से उपलब्ध है। इसके अलावा इसे कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आसानी से खरीदा जा सकता है।
सरकार महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए Bharat Brand का विस्तार करने पर विचार कर रही है। इस ब्रांड के नाम से चावल, दाल और आटा के अलावा कुकिंग ऑयल समेत अन्य जरूरी वस्तुओं की बिक्री की जाएगी।