रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का लाभ, किसानों को इस फसल पर मिलेगा 1000 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस

मध्य प्रदेश सरकार राज्य में मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना(Rani Durgavati Shri Anna Protsahan Yojana)की शुरुआत की है जिसके तहत किसानों को प्रोत्साहन राशि दे रही है। अगर कोई किसान 100 किलोग्राम मोटे अनाज की पैदावार करता है तो उसे 1,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। मतलब एक किलोग्राम पर दस रुपए की राशि मिलेगी।

पोषक तत्वों से भरपूर मोटा अनाज यानी मिलेट्स खाने के लिए उपयोगी तो है ही इसके साथ ही इसकी खेती करने से मिट्टी का सेहत भी सही रहता है। इसी वजह से देश में केंद्र और राज्य सरकारें इसकी खेती को बढ़ावा दे रही हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य में मोटे अनाज की पैदावार को बढ़ाने और किसानों की आय में वृद्धि के लिए रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। इसके माध्यम से राज्य के किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन पर प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जाएगा। जिससे उनकी
आय बढ़ेगी और मोटे अनाज का उत्पादन भी।

ये भी पढ़ें -प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: 32,440 करोड़ रुपए के प्रीमियम के बदले किसानों को 1.64 लाख करोड़ का भुगतान

क्या है योजना? 


रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के माध्यम से राज्य के किसानों में मोटे अनाज की खेती करने की रुचि बढ़ेगी। जिससे मोटे अनाज खाने के प्रति लोगों के बीच जागरूकता भी फैलेगी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत मोटे अनाज के उत्पादन पर किसानों को 10 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। अगर कोई किसान 100 किलोग्राम मोटे अनाज की पैदावार करता है तो उसे 1,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। वहीं किसी किसान के द्वारा 500 किलो पैदावार की जाती है तो उसे 5,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि सरकार की ओर से दी जाएगी।
ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *