न्यूज़ पोटली की खबर का बड़ा असर, तरबूज़ की फसल सूखने के मामले में जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तरबूज़ की फसल सूखने के मामले में न्यूज़ पोटली की खबर का बड़ा असर हुआ है। जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तरबूज़ की फसल सूखने के मामले में न्यूज़ पोटली की खबर का बड़ा असर हुआ है। जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

रिपोर्ट को तीन दिनों में पूरा करने को कहा गया है। किसान लगातार सरकार से इस पूरे मामले में दखल देने की मांग कर रहे थे। कई किसानों का कहना है कि, मौसम की मार तो फसल पर पड़ी है, लेकिन उन्हें शक है कि, बीज में भी कोई गड़बड़ी है। न्यूज़ पोटली ने भी इस खबर को प्रमुखता से उठाया था। हमने ग्राउंड रिपोर्ट भी की थी। जिसमें कई किसानों ने कहा था कि, उन्हें बीज में गड़बड़ी लग रही है। इसके साथ ही हमने इस मुद्दे पर बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया से भी बात की थी। उन्होंने भी कहा था कि, बीज में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। उन्होंने भी इस पूरे मामले में सरकार से दखल देकर किसानों को मुआवज़ा देने की अपील थी।

हालांकि कई किसान इसके लिए मौसम को भी जिम्मेदार मान रहे हैं। जबकि कई का कहना है कि, फ्यूजेरियम विल्ट नाम के रोग ने फसल पर अटैक कर दिया है, जिसकी वजह से फसल सूख गई है। फ्यूजेरियम विल्ट एक मृदाजनित कवक रोग है, जो फ्यूजेरियम प्रजाति के फंगस के कारण होता है। ये रोग पौधों के संवहनी तंत्र को नष्ट कर देता है, जिससे वे मुरझा जाते हैं और मर जाते हैं।

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर तरबूज की खेती होती है, पूरे देश का लगभग 21 फीसदी तरबूज का उत्पादन अकेले यूपी करता है। प्रदेश में करीब 685 हजार हेक्टेयर पर इसकी खेती होती है। एक तरबूज में करीब 92 प्रतिशत पानी होता है। ये vitamins A और C के साथ ही potassium, magnesium का सोर्स है। इसकी वजह से गर्मियों में इसकी बड़ी डिमांड रहती है, लेकिन इस बार उत्पादन पर असर पड़ने से इसकी मार्केट में आपूर्ति पर भी असर पड़ रहा है, साथ ही इतने बड़े पैमाने पर फसल खराब होने से किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। किसान चाहते हैं कि, उन्हें मुआवजा मिले।

पूरी रिपोर्ट:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *