सोयाबीन की फसल के दुश्मन बने ये कीट (पीले और हरे मोज़ेक), ऐसे करें बचाव
इस समय महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के कई हिस्सों में सोयाबीन की फसल पर पीला मोज़ेक और हरा मोज़ेक यानी केवड़ा रोग देखा जा रहा है. पीला मोज़ेक रोग मूंग के पीले मोज़ेक विषाणु के कारण होता है। हरा मोज़ेक सोयाबीन मोज़ेक वायरस के कारण होता है।