बदलाव संस्था की ‘भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान’ के तहत लखनऊ में 485 भिखारी भीख माँगना छोड़कर करने लगे रोज़गार, लेकिन ये हुआ कैसे?
लखनऊ में बदलाव संस्था द्वारा संचालित ‘भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान’ के 2 अक्टूबर को 10 साल पूरे हुए. इस संस्था द्वारा अबतक भीख मांगने के काम में जुड़े 485 लोगों को पुनर्वास किया.