यूपी का गोभी वाला गांव- 9 महीने गोभी की फसल, ऐसे होती किसानों की कमाई
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक गांव है जिसका कागजों में नाम कोटवा है, लेकिन आसपास के लोग इसे गोभी वाला गांव कहते हैं। गोभी वाले गांव के किसानों के मुताबिक पिछले कई दशकों से यहां के किसान कई सीजन में गोभी की खेती करते आ रहे हैं। कोटवा गांव के अवधेश…