APEDA ने कृषि और एग्री-टेक स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए BHARATI पहल शुरू की है, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार और एक्सपोर्ट के मौके मिलेंगे। इसके तहत टॉप 10 स्टार्टअप्स को वैश्विक मंचों पर अपने उत्पाद दिखाने का अवसर मिलेगा। साथ ही, भारत के कृषि निर्यात में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और 2025-26 में इसके 30 अरब डॉलर से अधिक रहने की उम्मीद है।
केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के तहत काम करने वाली संस्था APEDA ने कृषि और फूड सेक्टर के स्टार्टअप्स के लिए एक नई पहल शुरू की है। इसका मकसद खेती, फूड प्रोसेसिंग और एग्री-टेक से जुड़े नए उद्यमियों को बढ़ावा देना और उनके लिए नए निर्यात (एक्सपोर्ट) के मौके तैयार करना है।
क्या है BHARATI?
APEDA के चेयरमैन अभिषेक देव ने बताया कि इस पहल का नाम BHARATI रखा गया है। BHARATI का मतलब है – भारत का एग्रीटेक, इनोवेशन और एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने वाला मंच। इसके तहत कृषि क्षेत्र के स्टार्टअप्स को तकनीक, बाजार और वैश्विक पहचान से जोड़ा जाएगा।
टॉप 10 स्टार्टअप्स को मिलेगा ये मौका
इस पहल के जरिए चुने गए टॉप 10 स्टार्टअप्स को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने उत्पाद दिखाने का मौका मिलेगा, ताकि वे सीधे विदेशी खरीदारों और निवेशकों से जुड़ सकें। अभिषेक देव ने यह बात ग्रेटर नोएडा में आयोजित इंडसफूड 2026 कार्यक्रम के दौरान कही।
ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ कृषि मंत्री की अहम बैठक, किसानों की आय और टिकाऊ खेती पर हुई चर्चा
कृषि निर्यात में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी
उन्होंने यह भी बताया कि वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता के बावजूद भारत के कृषि निर्यात में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अप्रैल से नवंबर 2025-26 के दौरान APEDA से जुड़े कृषि निर्यात में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 18.6 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। पूरे वित्त वर्ष 2025-26 में कृषि निर्यात के 30 अरब डॉलर से ज्यादा रहने की उम्मीद है।
इंडसफूड 2026
इंडसफूड 2026 का आयोजन ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (TPCI) कर रही है। TPCI के चेयरमैन मोहित सिंगला ने बताया कि इस तीन दिवसीय फूड और बेवरेज शो में 120 से ज्यादा देशों के खरीदार और कारोबारी हिस्सा ले रहे हैं। चीन, यूएई, सऊदी अरब, नेपाल, फिलीपींस, जॉर्डन और लेबनान जैसे देशों से खरीदार भारत पहुंचे हैं।इस मेले में 30 देशों के 2,200 से ज्यादा प्रदर्शक और 15,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदार और ट्रेड विज़िटर शामिल हो रहे हैं, जिससे भारत के फूड और एग्री सेक्टर को वैश्विक बाजार से जोड़ने में बड़ी मदद मिलेगी।
ये देखें –