नागपुर में एग्रो विजन का शुभारंभ, किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएँ

नागपुर में एग्रो विजन का शुभारंभ

नागपुर में एग्रो विजन कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ, जहां केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और नितिन गडकरी ने किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएँ कीं। नागपुर में 70 करोड़ रुपये का क्लीन प्लांट सेंटर बनाया जाएगा ताकि संतरा किसानों को स्वस्थ पौधे मिल सकें। फसल बीमा योजना में बदलाव कर जलभराव और जंगली जानवरों से हुए नुकसान को भी शामिल किया गया है। सरकार सब्जियों को बड़े शहरों तक ले जाने का ट्रांसपोर्ट खर्च भी उठाएगी। साथ ही 65 करोड़ रुपये का डेयरी फीड प्लांट लगाने की घोषणा हुई।

नागपुर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एग्रो विजन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में किसानों, कृषि विशेषज्ञों और उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। यहाँ कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों के लिए कई अहम घोषणाएँ कीं और नई योजनाओं की जानकारी दी।

नागपुर में बनेगा 70 करोड़ का ‘क्लीन प्लांट सेंटर’
कृषि मंत्री ने बताया कि संतरा उत्पादक किसानों को अक्सर नर्सरी से संक्रमित पौधे मिल जाते हैं, जो बाद में खराब हो जाते हैं और किसान का नुकसान होता है।इसी समस्या को दूर करने के लिए नागपुर में 70 करोड़ रुपये की लागत से क्लीन प्लांट सेंटर खोला जाएगा, जहाँ से किसानों को सिर्फ स्वस्थ और वायरस-फ्री पौधे मिलेंगे।बड़ी नर्सरी को 4 करोड़ और छोटी और मध्यम नर्सरी को 2 करोड़ तक सहायता दी जाएगी।

महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर जोर
चौहान ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में “लाड़ली बहना”, “लाड़की बहना”, “जीविका बहना” जैसी योजनाएँ महिलाओं को मजबूत बना रही हैं।उन्होंने कहा कि महिलाएँ लखपति बनें, इसी दिशा में एग्रो विजन जैसे कार्यक्रम मददगार साबित होंगे।

ये भी पढ़ें – भारत ने तोड़ा खाद्यान्न उत्पादन का इतिहास, 357 मिलियन टन का नया रिकॉर्ड

फसल बीमा योजना में बड़े बदलाव
कई किसान शिकायत कर रहे थे कि जलभराव से फसल खराब होने पर मुआवजा नहीं मिलता और जंगली जानवरों से नुकसान का भी कोई प्रावधान नहीं।लेकिन अब कृषि मंत्री ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में दोनों नुकसान शामिल कर लिए गए हैं।
यानी अब इन दोनों हालात में भी किसान को भरपाई मिलेगी।

सब्जियों के परिवहन का खर्च सरकार उठाएगी
किसानों को आलू, प्याज, टमाटर जैसी उपज शहरों तक भेजने में बहुत पैसा लगता है।इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने तय किया है कि इन फसलों के ट्रांसपोर्टेशन का खर्च कृषि विभाग उठाएगा, ताकि किसानों को बेहतर दाम मिल सकें।इसके अलावा राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) 2027 तक नागपुर में 65 करोड़ रुपये की लागत से एक नया प्लांट स्थापित करेगा। कार्यक्रम के दौरान इस प्लांट का शिलान्यास भी किया गया। यह प्लांट पशुओं के लिए बेहतर फीड उपलब्ध कराने में बड़ी भूमिका निभाएगा, जिससे डेयरी क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।

एग्रो विजन कार्यक्रम में किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की गईं। यहाँ नई कृषि मशीनरी, तकनीक और नवाचारों की प्रदर्शनी लगाई गई, ताकि किसान आधुनिक उपकरणों के बारे में जान सकें। इसके अलावा जल संरक्षण, फसल विविधीकरण और आधुनिक कृषि विपणन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने सुझाव साझा किए।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *